ETV Bharat / sports

इंग्लैंड के स्पिनरों ने श्रीलंका को बैकफुट पर धकेला, दूसरी पारी 126 रन पर सिमटी - इंग्लैंड को जीत के लिए 164 रन चाहिए

इंग्लैंड के स्पिनरों जैक लीच और डॉम बेस ने दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन चार-चार विकेट लेकर श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया.

Sri Lanka vs England, 2nd Test
Sri Lanka vs England, 2nd Test
author img

By

Published : Jan 25, 2021, 2:11 PM IST

गॉल: इंग्लैंड ने सुबह अपनी पहली पारी नौ विकेट पर 339 रन से आगे बढ़ाई लेकिन वो इस स्कोर में केवल पांच रन जोड़कर 344 रन पर आउट हो गया. इस तरह से पहली पारी में 381 रन बनाने वाले श्रीलंका को 37 रन की बढ़त मिली. श्रीलंका इसका फायदा नहीं उठा पाया और शीर्ष क्रम लड़खड़ाने के बाद टीम अपनी दूसरी पारी में 126 रन पर ही सिमट गई. श्रीलंका की बढ़त 163 रन की है. इंग्लैंड को ये सीरीज जीतने के लिए 164 रन बनाने हैं.

इंग्लैंड के स्पिनर पहली पारी में विकेट नहीं ले पाए थे लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने पिच से मिल रहे टर्न और उछाल का पूरा फायदा उठाया. इंग्लैंड ने चार ओवर बाद ही स्पिन आक्रमण लगा दिया था. लीच ने कुसाल परेरा (14) को आउट करके पहला विकेट लिया जबकि बेस ने ओशादा फर्नांडो (तीन) को पवेलियन भेजा. लाहिरू तिरिमाने ने 13 रन बनाने के बाद लीच की गेंद शार्ट लेग पर खड़े जॉक क्राउले के पास पहुंचाई.

ये भी पढ़ें- रूट की पारी से प्रभावित हुए संगकारा, तारीफ में कही ये बात

पहली पारी में शतक जड़ने वाले एंजेलो मैथ्यूज (पांच) बेस की गेंद स्वीप करने के प्रयास में बोल्ड हुए. कार्यवाहक कप्तान दिनेश चंदीमल (नौ) ने लीच पर चौका जड़ने के बाद अगली गेंद पर भी बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में सीमा रेखा पर कैच दिया. पहली पारी में अपने करियर का सर्वोच्च स्कोर 92 रन बनाने वाले निरोशन डिकवेला आउट होने वाले अगले बल्लेबाज थे. उन्होंने सात रन बनाए और बेस की गेंद पर कवर में डेनियल लॉरेन्स को आसान कैच दिया. वहीं रूट ने दो विकेट झटके.

गॉल: इंग्लैंड ने सुबह अपनी पहली पारी नौ विकेट पर 339 रन से आगे बढ़ाई लेकिन वो इस स्कोर में केवल पांच रन जोड़कर 344 रन पर आउट हो गया. इस तरह से पहली पारी में 381 रन बनाने वाले श्रीलंका को 37 रन की बढ़त मिली. श्रीलंका इसका फायदा नहीं उठा पाया और शीर्ष क्रम लड़खड़ाने के बाद टीम अपनी दूसरी पारी में 126 रन पर ही सिमट गई. श्रीलंका की बढ़त 163 रन की है. इंग्लैंड को ये सीरीज जीतने के लिए 164 रन बनाने हैं.

इंग्लैंड के स्पिनर पहली पारी में विकेट नहीं ले पाए थे लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने पिच से मिल रहे टर्न और उछाल का पूरा फायदा उठाया. इंग्लैंड ने चार ओवर बाद ही स्पिन आक्रमण लगा दिया था. लीच ने कुसाल परेरा (14) को आउट करके पहला विकेट लिया जबकि बेस ने ओशादा फर्नांडो (तीन) को पवेलियन भेजा. लाहिरू तिरिमाने ने 13 रन बनाने के बाद लीच की गेंद शार्ट लेग पर खड़े जॉक क्राउले के पास पहुंचाई.

ये भी पढ़ें- रूट की पारी से प्रभावित हुए संगकारा, तारीफ में कही ये बात

पहली पारी में शतक जड़ने वाले एंजेलो मैथ्यूज (पांच) बेस की गेंद स्वीप करने के प्रयास में बोल्ड हुए. कार्यवाहक कप्तान दिनेश चंदीमल (नौ) ने लीच पर चौका जड़ने के बाद अगली गेंद पर भी बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में सीमा रेखा पर कैच दिया. पहली पारी में अपने करियर का सर्वोच्च स्कोर 92 रन बनाने वाले निरोशन डिकवेला आउट होने वाले अगले बल्लेबाज थे. उन्होंने सात रन बनाए और बेस की गेंद पर कवर में डेनियल लॉरेन्स को आसान कैच दिया. वहीं रूट ने दो विकेट झटके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.