गॉल: इंग्लैंड ने सुबह अपनी पहली पारी नौ विकेट पर 339 रन से आगे बढ़ाई लेकिन वो इस स्कोर में केवल पांच रन जोड़कर 344 रन पर आउट हो गया. इस तरह से पहली पारी में 381 रन बनाने वाले श्रीलंका को 37 रन की बढ़त मिली. श्रीलंका इसका फायदा नहीं उठा पाया और शीर्ष क्रम लड़खड़ाने के बाद टीम अपनी दूसरी पारी में 126 रन पर ही सिमट गई. श्रीलंका की बढ़त 163 रन की है. इंग्लैंड को ये सीरीज जीतने के लिए 164 रन बनाने हैं.
-
Sri Lanka are all out for 126 👀
— ICC (@ICC) January 25, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Jack Leach and Dom Bess snare four scalps each ☝️
England need just 164 runs to win the second Test!#SLvENG ➡️ https://t.co/3ZC7G8CMYp pic.twitter.com/W2AVUE2vNM
">Sri Lanka are all out for 126 👀
— ICC (@ICC) January 25, 2021
Jack Leach and Dom Bess snare four scalps each ☝️
England need just 164 runs to win the second Test!#SLvENG ➡️ https://t.co/3ZC7G8CMYp pic.twitter.com/W2AVUE2vNMSri Lanka are all out for 126 👀
— ICC (@ICC) January 25, 2021
Jack Leach and Dom Bess snare four scalps each ☝️
England need just 164 runs to win the second Test!#SLvENG ➡️ https://t.co/3ZC7G8CMYp pic.twitter.com/W2AVUE2vNM
इंग्लैंड के स्पिनर पहली पारी में विकेट नहीं ले पाए थे लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने पिच से मिल रहे टर्न और उछाल का पूरा फायदा उठाया. इंग्लैंड ने चार ओवर बाद ही स्पिन आक्रमण लगा दिया था. लीच ने कुसाल परेरा (14) को आउट करके पहला विकेट लिया जबकि बेस ने ओशादा फर्नांडो (तीन) को पवेलियन भेजा. लाहिरू तिरिमाने ने 13 रन बनाने के बाद लीच की गेंद शार्ट लेग पर खड़े जॉक क्राउले के पास पहुंचाई.
ये भी पढ़ें- रूट की पारी से प्रभावित हुए संगकारा, तारीफ में कही ये बात
पहली पारी में शतक जड़ने वाले एंजेलो मैथ्यूज (पांच) बेस की गेंद स्वीप करने के प्रयास में बोल्ड हुए. कार्यवाहक कप्तान दिनेश चंदीमल (नौ) ने लीच पर चौका जड़ने के बाद अगली गेंद पर भी बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में सीमा रेखा पर कैच दिया. पहली पारी में अपने करियर का सर्वोच्च स्कोर 92 रन बनाने वाले निरोशन डिकवेला आउट होने वाले अगले बल्लेबाज थे. उन्होंने सात रन बनाए और बेस की गेंद पर कवर में डेनियल लॉरेन्स को आसान कैच दिया. वहीं रूट ने दो विकेट झटके.