हैदराबाद : चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 7 रनों से मैच जीतने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर ने 19वें ओवर की दूसरी गेंद फेंकते हुए चोटिल हुए भुवनेश्वर कुमार के बारे में बात की. साथ ही उन्होंने युवा बल्लेबाज प्रियम गर्ग और अभिषेक शर्मा के बारे में भी बात की.
प्रियम गर्ग और अभिषेक शर्मा के मिडल ऑर्डर संभालने के बारे मे वॉर्नर ने कहा, "हमारे पास और कोई विकल्प नहीं था, उन लड़कों को जिस तरह से खेलना था उस तरह से खेला. मैंने पहले भी जैसा कहा है कि उन छोटे बच्चों को मैंने छूट दी है कि मैदान पर जाओ और जिस तरह से खेलना है उस तरह से खेलो. स्कोरबोर्ड को जहां ले जाना है ले जाओ और खुद को बैक करो. ये देख कर बहुत अच्छा लगा जिस तरह दोनों खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन दिया और अच्छा लक्ष्य विरोधी टीम के सामने रखा."
चेन्नई जैसी टीम के खिलाफ मिडल ऑर्डर में गर्ग और शर्मा ने जिम्मेदारी उठाई और विरोधी टीम को परेशान किया, इस पर डेविड वॉर्नर ने कहा, "अगर आप युवा खिलाड़ियों को लगभग 11 ओवर बल्लेबाजी करने के लिए देंगे तो आप मिडल में ही दे सकते हो. सबसे बड़ी बात ये है कि आप ऐसा टूर्नामेंट खेल रहे हैं जहां 3-4 ओवर में अच्छी हिटिंग कर के टीम को मुमेंटम देना पड़ता है. अगर आपको ज्यादा मौके नहीं मिलेंगे तो आप हिटिंग करने के लिए आत्मविश्वास खुद में नहीं ला पाएंगे. उन्होंने वहीं किया जो वो कर सकते थे. वो मैदान में उतरे और अपने स्किल को प्रदर्शित किया. मिडल में समय बिताया."
भुवनेश्वर कुमार की इंजरी के बारे में उन्होंने कहा, "मैं इस बारे में श्योर नहीं हूं. मुझे फीजियो से बात करनी होगी और फिर मैं इस बारे में कुछ कह सकूंगा."
आखिरी ओवर अब्दुल समद से करवाने के बारे में वॉर्नर ने कहा कि उनको समद पर भरोसा था. 19वें ओवर की दूसरी गेंद फेंकते हुए भुवनेश्वर कुमार चोटिल हो गए थे. इस कारण यह ओवर खलील अहमद ने पूरा किया और आखिरी ओवर समद के हिस्से आया.