ETV Bharat / sports

टेटे : श्रीजा और मनिका डब्ल्यूटीटी कंटेंडर क्वालीफायर्स के फाइनल राउंड में - Kamat

शीर्ष भारतीय खिलाड़ी मनिका बत्रा ने महिला एकल क्वालीफायर्स के तीसरे राउंड में रोमानिया की एलरिना चिओबानु को 11-7, 15-13, 11-8 से हराया. उनका अंतिम राउंड में सामना यूक्रेन की गान्ना गापोनोवा से होगा.

शीर्ष भारतीय खिलाड़ी मनिका बत्रा
शीर्ष भारतीय खिलाड़ी मनिका बत्रा
author img

By

Published : Mar 2, 2021, 8:09 PM IST

Updated : Mar 2, 2021, 8:14 PM IST

दोहा: भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी श्रीजा अकुला और मनिका बत्रा ने यहां जारी वर्ल्ड टेबल टेनिस (डब्ल्यूटीटी) कंटेंडर दोहा में अपने-अपने मुकाबले जीत क्वालीफायर्स के फाइनल राउंड में जगह बना ली. इस जीत के बाद मनिका और श्रीजा मुख्य ड्रॉ में पहुंचने से अब बस एक कदम की दूरी पर हैं.

विश्व रैंकिंग में 150वें स्थान पर मौजूद श्रीजा ने पिछले राउंड में विश्व रैंकिंग की 74वें नंबर की खिलाड़ी चिली की वेगा पाउलिना को हराया था और तीसरे राउंड में उन्होंने 87वीं रैंकिंग की थाईलैंड की ओरावन पारांग को 11-5, 11-5, 11-6 से हराया.

माता-पिता पूछते थे कि मुक्केबाजी से क्या हासिल होगा? दीपक ने अपने प्रदर्शन से दिया जवाब

फाइनल राउंड में उनका सामना रूस की मारिया ताईलाकोवा से होगा. ताइलाकोवा ने पिछले राउंड में भारत की अर्चना कामत को 14-12, 11-8, 11-8 से हराया था.

शीर्ष भारतीय खिलाड़ी मनिका बत्रा
शीर्ष भारतीय खिलाड़ी मनिका बत्रा

राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता मनिका ने महिला एकल क्वालीफायर्स के तीसरे राउंड में रोमानिया की एलरिना चिओबानु को 11-7, 15-13, 11-8 से हराया. उनका अंतिम राउंड में सामना यूक्रेन की गान्ना गापोनोवा से होगा.

इससे पहले मिश्रित युगल के फाइनल क्वालीफायर्स राउंड में जी सातियान और सुतीर्था मुखर्जी ने डेनियल गोनजालजेज और मेलानिए डिआड की जोड़ी को 11-5, 11-7, 11-5 से हराकर मुख्य ड्रॉ में जगह बनाई.

हालांकि भारत की एक अन्य जोड़ी अचांता शरत कमल और मनिका की जोड़ी को रूस के एलेक्जांद्रे शिबाएव और पोलिना मखिाएलोवा की जोड़ी से 11-9, 11-13, 11-13, 3-11 से हार का सामना करना पड़ा.

पुरुष एकल के क्वालीफायर्स मुकाबले में हरमित देसाई को रूस के एलेक्जांद्रे शिबाएव से 11-9, 11-7, 9-11, 8-11, 2-11 से हार का सामना करना पड़ा.

दोहा: भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी श्रीजा अकुला और मनिका बत्रा ने यहां जारी वर्ल्ड टेबल टेनिस (डब्ल्यूटीटी) कंटेंडर दोहा में अपने-अपने मुकाबले जीत क्वालीफायर्स के फाइनल राउंड में जगह बना ली. इस जीत के बाद मनिका और श्रीजा मुख्य ड्रॉ में पहुंचने से अब बस एक कदम की दूरी पर हैं.

विश्व रैंकिंग में 150वें स्थान पर मौजूद श्रीजा ने पिछले राउंड में विश्व रैंकिंग की 74वें नंबर की खिलाड़ी चिली की वेगा पाउलिना को हराया था और तीसरे राउंड में उन्होंने 87वीं रैंकिंग की थाईलैंड की ओरावन पारांग को 11-5, 11-5, 11-6 से हराया.

माता-पिता पूछते थे कि मुक्केबाजी से क्या हासिल होगा? दीपक ने अपने प्रदर्शन से दिया जवाब

फाइनल राउंड में उनका सामना रूस की मारिया ताईलाकोवा से होगा. ताइलाकोवा ने पिछले राउंड में भारत की अर्चना कामत को 14-12, 11-8, 11-8 से हराया था.

शीर्ष भारतीय खिलाड़ी मनिका बत्रा
शीर्ष भारतीय खिलाड़ी मनिका बत्रा

राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता मनिका ने महिला एकल क्वालीफायर्स के तीसरे राउंड में रोमानिया की एलरिना चिओबानु को 11-7, 15-13, 11-8 से हराया. उनका अंतिम राउंड में सामना यूक्रेन की गान्ना गापोनोवा से होगा.

इससे पहले मिश्रित युगल के फाइनल क्वालीफायर्स राउंड में जी सातियान और सुतीर्था मुखर्जी ने डेनियल गोनजालजेज और मेलानिए डिआड की जोड़ी को 11-5, 11-7, 11-5 से हराकर मुख्य ड्रॉ में जगह बनाई.

हालांकि भारत की एक अन्य जोड़ी अचांता शरत कमल और मनिका की जोड़ी को रूस के एलेक्जांद्रे शिबाएव और पोलिना मखिाएलोवा की जोड़ी से 11-9, 11-13, 11-13, 3-11 से हार का सामना करना पड़ा.

पुरुष एकल के क्वालीफायर्स मुकाबले में हरमित देसाई को रूस के एलेक्जांद्रे शिबाएव से 11-9, 11-7, 9-11, 8-11, 2-11 से हार का सामना करना पड़ा.

Last Updated : Mar 2, 2021, 8:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.