साउथैम्पटन: वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने शेनन गैब्रिएल की जमकर तारीफ की है और कहा है कि इस तेज गेंदबाज ने पहले मैच में जिस तरह का प्रदर्शन किया, वो हैरानी वाली बात नहीं है.
टीम में पहले रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर शामिल हुए गैब्रिएल ने इंग्लैंड के खिलाफ एजेस बाउल में खेले गए पहले टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन किया और 137 रन देते हुए नौ विकेट लेकर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई.
उन्होंने कहा, "गैब्रिएल ने जो किया वो हैरान करने वाली बात नहीं है. उनका दिल काफी बड़ा है. उन्होंने काफी कुछ झेला है."
उन्होंन कहा, "वह पूरी शिद्दत से सफलता चाहते हैं. उनका शरीर उस तरह से काम नहीं कर रहा है जिस तरह से वे चाहते हैं. लेकिन, उन्हें फिट होकर वापसी करते हुए देखना और वेस्टइंडीज के लिए तेज गेंदबाजी करते हुए देखना हमेशा से अच्छा रहता है."
होल्डर ने कहा, "उन्हें इस मैच में जिस तरह से सफलता मिली है, वे इसके हकदार हैं. मैं गैब्रिएल के लिए काफी खुश हूं. मैं जानता हूं कि वह किस दौर से गुजरे हैं."
होल्डर ने टीम की जीत के हीरो रहे जमेर्ने ब्लैकवुड की भी तारीफ की है जिन्होंने शुरुआती विकेट जल्दी गिर जाने के बाद एक छोर संभाले रखा और 95 रनों की पारी खेली.
होल्डर ने कहा, "उनकी पारी शानदार है. जब वह आउट हुए मैं काफी निराश हुआ. वह इसी तरह से खेलते हैं. वह हमेशा प्रयास करते हैं और आज उनका दिन था."
इसके अलावा जेसन होल्डर ने एजेस बाउल में खेले गए मैच में इंग्लैंड के खिलाफ हासिल की गई जीत को अभी तक की अपनी सबसे बड़ी और शानदार जीतों में से एक बताया है.
विंडीज ने इंग्लैंड को मैच के आखिरी दिन रविवार को चार विकेट से हरा तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है. कोरोनावायरस के कारण मार्च के मध्य से बंद पड़ी क्रिकेट की शुरुआत इस सीरीज से हो रही है.
मैच के बाद कप्तान होल्डर ने कहा, "हमारी अभी तक की सर्वश्रेष्ठ जीतों में से एक है. कल का दिन काफी मुश्किल था. लंबा था और गेंदबाज लगातार गेंदबाजी कर रहे थे. उन्होंने अपना सब कुछ दिया. यह टेस्ट क्रिकेट का मुश्किल दिन था."