इस्लामाबाद: दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम ने पिछली बार 2007 में टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान का दौरा किया था. अफ्रीकी टीम ने तब दो मैचों की टेस्ट सीरीज को 1-0 से जीता था. पाकिस्तान ने इसके बाद 2010 और 2013 में दक्षिण अफ्रीका की मेजबानी संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में किया था.
लाहौर में श्रीलंकाई टीम की बस पर 2009 में हुए आतंकवादी हमले के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को यूएई को अपना घरेलू स्थल चुनना पड़ा था. दक्षिण अफ्रीकी टीम को मौजूदा दौरे पर कराची (26 से 30 जनवरी) और रावलपिंडी (चार से आठ फरवरी) में दो टेस्ट मैचों के बाद तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज (11 फरवरी से) में भाग लेना है.
-
South Africa to play two Tests in Pakistan, the first Test will be played in Karachi from 26 January.#HarHaalMainCricket pic.twitter.com/NiyhbMUAzx
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) January 16, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">South Africa to play two Tests in Pakistan, the first Test will be played in Karachi from 26 January.#HarHaalMainCricket pic.twitter.com/NiyhbMUAzx
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) January 16, 2021South Africa to play two Tests in Pakistan, the first Test will be played in Karachi from 26 January.#HarHaalMainCricket pic.twitter.com/NiyhbMUAzx
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) January 16, 2021
इससे पहले मुख्य चयनकर्ता मोहम्मद वसीम ने शुक्रवार को 20 सदस्यीय टीम घोषित की. उन्होंने घरेलू सत्र में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को टीम में चुना है. टीम में कुल नौ नये चेहरे शामिल किये गये हैं. पहले टेस्ट मैच से पूर्व इस टीम में भी काट छांटकर 16 सदस्यीय टीम चुनी जाएगी.
ये भी पढ़ें- शान मसूद और हारिस सोहेल सहित छह खिलाड़ी पाक टेस्ट टीम से बाहर
दक्षिण अफ्रीका टीम: क्विंटन डी कॉक (कप्तान), एडेन मार्कराम, डीन एल्गर, फॉफ डु प्लेसिस, तेम्बा बावुमा, कागिसो रबाडा, ड्वेन प्रीटोरियस, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, रासी वान डर डुसेन, एनरिक नार्जे, वायन मुल्डर, लूथो सिप्लामला, बेउरान हेंड्रिक्स काइन वेर्रेयन्ने, सेरेल इरवे, कीगन पीटरसेन, तबरेज शम्सी, जॉर्ज लिंडे, डेरेन डुपावलिन, मार्को जानसन