मुंबई : बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा है कि जिस आवेदक ने सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेले होंगे वो भारत का अगला चीफ सेलेक्टर का पद मिल जाएगा. आपको बता दें कि बोर्ड को दो चयनकर्ताओं को नियुक्त करना है जो पूर्व मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद और गगन खोड़ा की जगह ले सकें.
पिछले साल सितंबर में एमएसके प्रसाद का कार्यकाल खत्म हो गया था लेकिन उनको कहा गया था वे इस पद को तब तक संभालें जब तक इसके लिए नियुक्ती नहीं होती. अगर सौरव गांगुली की बात के आधार पर अनुमान लगाएं तो चीफ सेलेक्टर वेंकटेश प्रसाद बन सकते हैं.
यह भी पढ़ें- क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने किया बुशफायर क्रिकेट बैश के लिए टीमों और वेन्यू का ऐलान
प्रसाद जूनियर सेलेक्शन कमेटी का हिस्सा रह चुके हैं इसलिए संविधान के मुताबिक वे चार सालों तक सेलेक्शन कमेटी का हिस्सा नहीं बन सकते.