नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ बुधवार को संपन्न टी20 सीरीज में बेखौफ बल्लेबाजी के लिए भारतीय क्रिकेट टीम की सराहना की. भारत ने तीसरा टी20 मैच 67 रन से जीतकर 3 मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम की.
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान गांगुली ने ट्वीट किया, 'कईयों ने सोचा होगा कि भारत ही सीरीज जीतेगा. जीत हैरानी की बात नहीं है. काबिले तारीफ है कि भारत ने जिस तरह से निर्भीक होकर बल्लेबाजी की. कोई टीम में अपनी जगह के लिए नहीं खेल रहा था, सभी जीत के इरादे से खेल रहे थे. शाबास भारत.'
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए तीसरे टी20 मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर 3 विकेट पर 240 रनों का स्कोर बनाया और उसके बाद मेहमान टीम को 8 विकेट पर 173 रनों पर रोक दिया.
वेस्टइंडीज की ओर से किरॉन पोलार्ड ने सबसे ज्यादा 68 रन बनाए. वहीं शिमरॉन हेटमायर ने 24 गेंदों पर 41 रनों की पारी खेली. इसके बाद अब दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज खेली जाएगी जिसकी शुरुआत 15 दिसंबर से होगी.