ETV Bharat / sports

न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम की कप्तान बनीं सोफी डिवाइन

एमी सेदरवेट की जगह सोफी जिवाइन को न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम का कप्तान बनाया गया है. सोफी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफवनडे और टी-20 सीरीज में न्यूजीलैंड टीम की कप्तानी करेंगी.

NEW
NEW
author img

By

Published : Jan 16, 2020, 9:37 PM IST

वेलिंगटन: न्यूजीलैंड ने हरफनमौला खिलाड़ी सोफी डिवाइन को महिला क्रिकेट टीम का कप्तान नियुक्त किया है. डिवाइन एमी सेदरवेट की जगह लेंगी, जो हाल में पहले बच्चे की मां बनी है.

30 साल की डिवाइन अब इस महीने के आखिर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली आगामी वनडे और टी-20 सीरीज में न्यूजीलैंड टीम की कप्तानी करेंगी.

कोच बॉब कार्टर ने डिवाइन को कप्तान चुने जाने पर खुशी जाहिर की है और कहा है कि उनके साथ काम करने को लेकर उत्साहित हैं.

बॉब कार्टर
बॉब कार्टर

30 वर्षीय सोफी डिवाइन ने अपने वनडे करियर में 102 मैचों में 32.17 की औसत से 2510 रन बनाए हैं.

ये भी पढ़े- धोनी के केंद्रीय अनुबंध पर बीसीसीआई ने दिया बयान, कहा- अनुबंध का भविष्य से कोई संबंध नहीं

वहीं उन्होंने टी20 क्रिकेट में 83 मैंचों में 27.92 की औसत से 1955 रन बनाए हैं. उनकी वनडे में 10वीं जबकि टी20 में छठी रैंकिग है.

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली सीमित ओवरों की सीरीज के बाद न्यूजीलैंड टीम को फरवरी से ऑस्ट्रेलिया में होने वाले महिला टी-20 विश्व कप में भाग लेना है.

टीम :

सोफी डिवाइन (कप्तान), सुजी बेट्स, बर्नैडिन बेजुइडनहॉट, लॉरेन डॉन, मैडी ग्रीन, होली हदलस्टन, हैली जेन्सेन, लेग कास्पेरेक, एमेलिया केर, जेस केर, रोजमेरी मायर, केटी मार्टिन, केटी पर्न्स, एना पीटर्सन, राकील परिएस्ट.

वेलिंगटन: न्यूजीलैंड ने हरफनमौला खिलाड़ी सोफी डिवाइन को महिला क्रिकेट टीम का कप्तान नियुक्त किया है. डिवाइन एमी सेदरवेट की जगह लेंगी, जो हाल में पहले बच्चे की मां बनी है.

30 साल की डिवाइन अब इस महीने के आखिर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली आगामी वनडे और टी-20 सीरीज में न्यूजीलैंड टीम की कप्तानी करेंगी.

कोच बॉब कार्टर ने डिवाइन को कप्तान चुने जाने पर खुशी जाहिर की है और कहा है कि उनके साथ काम करने को लेकर उत्साहित हैं.

बॉब कार्टर
बॉब कार्टर

30 वर्षीय सोफी डिवाइन ने अपने वनडे करियर में 102 मैचों में 32.17 की औसत से 2510 रन बनाए हैं.

ये भी पढ़े- धोनी के केंद्रीय अनुबंध पर बीसीसीआई ने दिया बयान, कहा- अनुबंध का भविष्य से कोई संबंध नहीं

वहीं उन्होंने टी20 क्रिकेट में 83 मैंचों में 27.92 की औसत से 1955 रन बनाए हैं. उनकी वनडे में 10वीं जबकि टी20 में छठी रैंकिग है.

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली सीमित ओवरों की सीरीज के बाद न्यूजीलैंड टीम को फरवरी से ऑस्ट्रेलिया में होने वाले महिला टी-20 विश्व कप में भाग लेना है.

टीम :

सोफी डिवाइन (कप्तान), सुजी बेट्स, बर्नैडिन बेजुइडनहॉट, लॉरेन डॉन, मैडी ग्रीन, होली हदलस्टन, हैली जेन्सेन, लेग कास्पेरेक, एमेलिया केर, जेस केर, रोजमेरी मायर, केटी मार्टिन, केटी पर्न्स, एना पीटर्सन, राकील परिएस्ट.

Intro:Body:

न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम की कप्तान बनीं सोफी डिवाइन





एमी सेदरवेट की जगह सोफी जिवाइन को न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम का कप्तान बनाया गया है. सोफी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफवनडे और टी-20 सीरीज में न्यूजीलैंड टीम की कप्तानी करेंगी.





वेलिंगटन: न्यूजीलैंड ने हरफनमौला खिलाड़ी सोफी डिवाइन को महिला क्रिकेट टीम का कप्तान नियुक्त किया है. डिवाइन एमी सेदरवेट की जगह लेंगी, जो हाल में पहले बच्चे की मां बनी है.

30 साल की डिवाइन अब इस महीने के आखिर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली आगामी वनडे और टी-20 सीरीज में न्यूजीलैंड टीम की कप्तानी करेंगी.

कोच बॉब कार्टर ने डिवाइन को कप्तान चुने जाने पर खुशी जाहिर की है और कहा है कि उनके साथ काम करने को लेकर उत्साहित हैं.

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली सीमित ओवरों की सीरीज के बाद न्यूजीलैंड टीम को फरवरी से ऑस्ट्रेलिया में होने वाले महिला टी-20 विश्व कप में भाग लेना है.

टीम :

सोफी डिवाइन (कप्तान), सुजी बेट्स, बर्नैडिन बेजुइडनहॉट, लॉरेन डॉन, मैडी ग्रीन, होली हदलस्टन, हैली जेन्सेन, लेग कास्पेरेक, एमेलिया केर, जेस केर, रोजमेरी मायर, केटी मार्टिन, केटी पर्न्स, एना पीटर्सन, राकील परिएस्ट.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.