वेलिंगटन : ऑलराउंडर सोफी डिवाइन को न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है. वह एमी सैटरथवेट की जगह लेंगी जो मातृत्व अवकाश से लौटने के बाद उप कप्तान की भूमिका निभाएंगी.
न्यूजीलैंड क्रिकेट (एनजेडसी) ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा, "सोफी डिवाइन व्हाइट फर्न्स (न्यूजीलैंड महिला टीम) की कप्तान होंगी जबकि एमी सैटरथवेट मातृत्व अवकाश से लौटने के बाद उप कप्तान की भूमिका निभाएगी."
डिवाइन को पिछले सत्र में अंतरिम तौर पर न्यूजीलैंड महिला टीम की कप्तानी सौंपी गयी थी. कप्तान के तौर पर उनके शानदार प्रदर्शन से उन्हें पूर्णकालिक कप्तान बना दिया गया.
इस 30 वर्षीय खिलाड़ी ने अब तक न्यूजीलैंड की तरफ से 105 वनडे और 91 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. उन्होंने इन दोनों प्रारूपों में 4954 रन बनाने के अलावा 158 विकेट भी लिए हैं.
डिवाइन ने कहा, "व्हाइट फर्न्स की कप्तानी मिलना बहुत बड़ा सम्मान है. मैंने पिछले सत्र में कप्तान के रूप में अपनी भूमिका का पूरा लुत्फ उठाया था. कई बार परिणाम के लिहाज से यह चुनौतीपूर्ण रहा लेकिन मुझे लगता है कि हम एक टीम के तौर पर सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं."
उन्होंने आगे कहा, "मैं एमी सैटरथवेट के साथ काम करने को लेकर उत्साहित हूं. उनके पास काफी जबरदस्त दिमाग है और हम एक मजबूत साझेदारी निभा सकते हैं."
इससे पहले सोफी को इस साल की शुरुआत में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली आगामी वनडे और टी-20 सीरीज में न्यूजीलैंड टीम की कप्तानी सौंपी गई थी. इसके अलावा उन्होंने वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप में कप्तानी भी की थी. हालांकि कीवी टीम ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई थी.