दुबई: भारत की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना, तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी और हरफनमौला दीप्ति शर्मा आईसीसी महिला वनडे रैंकिंग में अपने स्थान पर बरकरार हैं जबकि शिखा पांडे ने शीर्ष दस में वापसी की है.
मंधाना 710 अंक लेकर सातवें स्थान पर हैं जबकि कप्तान मिताली राज बल्लेबाजों की रैंकिंग में आठवें स्थान पर हैं. इंग्लैंड की टैमी ब्यूमोंट शीर्ष पर हैं.
![Smriti mandhana and jhulan continues their spot on ICC women allrounders rankings](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11303221_hgdf.jpg)
गेंदबाजी में गोस्वामी 681 अंक लेकर पांचवें स्थान पर है जबकि पूनम यादव आठवें और शिखा दसवें स्थान पर है.
शिखा फरवरी 2019 में करियर की सर्वश्रेष्ठ पांचवीं रैंकिंग पर पहुंची थी.
हरफनमौलाओं में शीर्ष दस में दीप्ति अकेली भारतीय हैं जो 343 अंक के साथ पांचवें स्थान पर हैं. ऑस्ट्रेलिया की एलिसा हीली तीसरे स्थान पर हैं.
गेंदबाजों में मेगान शूट दूसरे स्थान पर पहुंच गई हैं जबकि मरियाना काप तीसरे स्थान पर खिसक गई हैं.