मैनचेस्टर: ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ का इंग्लैंड के खिलाफ रविवार को दूसरे एक दिवसीय क्रिकेट मैच में खेलना संदिग्ध है जिन्हें अभ्यास के दौरान सिर पर चोट लगी थी और दूसरे 'कनकशन' टेस्ट के बाद उनके खेलने पर फैसला होगा.
स्मिथ पहला वनडे भी नहीं खेल सके जो ऑस्ट्रेलिया ने 19 रन से जीता. उन्हें मैच की पूर्व संध्या पर अभ्यास के दौरान कोचिंग स्टाफ के एक थ्रो पर सिर में चोट लगी. दुनिया के नंबर एक टेस्ट बल्लेबाज स्मिथ का कनकशन टेस्ट कराया गया और एहतियात के तौर पर उन्हें पहले मैच से बाहर रखा गया था.
-
Star pair under fitness cloud as Aussies seek to end England's incredible unbeaten ODI series run: https://t.co/9XAsQ8eBU6 #ENGvAUS pic.twitter.com/UAQ9WIMqgM
— cricket.com.au (@cricketcomau) September 12, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Star pair under fitness cloud as Aussies seek to end England's incredible unbeaten ODI series run: https://t.co/9XAsQ8eBU6 #ENGvAUS pic.twitter.com/UAQ9WIMqgM
— cricket.com.au (@cricketcomau) September 12, 2020Star pair under fitness cloud as Aussies seek to end England's incredible unbeaten ODI series run: https://t.co/9XAsQ8eBU6 #ENGvAUS pic.twitter.com/UAQ9WIMqgM
— cricket.com.au (@cricketcomau) September 12, 2020
ऑस्ट्रेलियाई टीम के एक प्रवक्ता ने बताया कि उनकी शनिवार को फिर जांच होगी. इसके बाद ही रविवार को उनके खेलने के बारे में फैसला लिया जाएगा.
पिछले साल एशेज टेस्ट के दौरान लाडर्स पर भी उन्हें जोफ्रा आर्चर का बाउंसर लगा था और वो दूसरी पारी तथा अगले मैच में नहीं खेल पाए थे. तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क भी ग्रोइन में दर्द के कारण संभवत अगले मैच से बाहर रहेंगे.