ब्रिसबेन : ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट टीम के कप्तान टिम पेन ने सिडनी टेस्ट के दौरान भारतीय टीम के साथ किए दुर्व्यवहार के लिए माफी मांगी है. उन्होंने भारत की दूसरी पारी के दौरान विकेटकीपिंग करते हुए निराशाजनक प्रदर्शन किया, उन्होंने कई कैच छोड़े. साथ ही उन्होंने भारतीय खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन के साथ बुरी तरह स्लेजिंग की.
उन्होंने अश्विन के 'बेवकूफ' भी कहा और उनसे बहस की. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी फिलहाल 1-1 से बराबर है. अब आखिरी मैच ब्रिसबेन के गाबा में होगा और भारत अगर ये मैच जीत जाता है तो ये सीरीज भी अपने नाम कर लेगा.
2018 में सैंडपेपर गेट के बाद ऑस्ट्रेलिया के कप्तान बने टिम पेन ने मंगलवाल को प्रेस कॉन्फ्रेंस बुला कर अपने फैंस और क्रिकेटर्स से माफी मांगी. तीसरे मैच के दौरान उन्होंने अंपायर पॉल विलसन के साथ बहस की थी जिस कारण आईसीसी ने उन पर उनकी मैच फीस का 15 प्रतिशत का जुर्माना लगाया था.
टिम पेन ने कहा, "इस तरह से मैं ऑस्ट्रेलिया टीम की कप्तानी नहीं करना चाहता, ये बिलकुल भी वो चीज नहीं है जो मैं आगे लेकर जाना चाहूंगा. मैं हमेशा अपने खिलाड़ियों से इस खेल और स्किल की बात करता हूं न कि इमोशन के बारे में जो मैंने खुद गलती की. मैं आज सुबह ये कहना चाहता हूं कि मैं उन फैंस से माफी मांगना चाहता हूं जिन्होंने वो सब सुना जो मैंने कल कहा था."
उन्होंने आगे कहा, "ये अच्छा नहीं है और इस टीम का लीडर होने के लिहाज से तो बिलकुल भी ठीक नहीं है. अब मैं ब्रिसबेन के मैच के बारे में सोच रहा हूं वहां से मैं वापसी करूंगा और वैसे खेलूंगा जैसे टिम पेन खेलता है. कल बहुत बुरा हुआ और मैं उस चीज से नहीं जाना जाना चाहूंगा."
यह भी पढ़ें- सात साल बाद श्रीसंत ने की मैदान पर धमाकेदार वापसी, विकेट लेने के बाद ऐसे मनाया जश्न
उन्होंने कैच छोड़ने और अश्विन को स्लेज करने के बारे में कहा, "मेरे लिए मैं ये सोचता हूं कि वो मेरा मूड था. थोड़ा परेशान था और अपने नंबर-1 काम कर फोकस नहीं कर पा रहा था जो गेंद को कैच करना था. मेरा ध्यान अन्य चीजों के कारण भटक गया था. मेरे लिए टिम पेन का क्रिकेट खेलने का बेस्ट वर्जन तब होता है जब उसके चेहरे पर मुस्कान होती है और वो गेम के मजे लेता है. जब मैं वैसा होता हूं तो मै बहुत बहुत बहुत अच्छा विकेटकीपर होता हूं."