सिडनी: महिला बिग बैश लीग (डब्ल्यूबीबीएल) की टीम सिडनी सिक्सर्स पर प्रशासनिक गड़बड़ी के कारण 25,000 डॉलर का जुर्माना लगा है जिसमें से 12 महीने के लिए 15,000 डॉलर को कम कर दिया गया है.
टीम ने मौजूदा सीजन में हेले सिल्वर होलम्स का नाम टीम शीट पर लिख दिया था जबकि वो प्राथमिक टीम का हिस्सा नहीं थीं. मेलबर्न रेनेगेड्स के साथ खेले गए मैच से पहले होल्म्स को सिकसर्स के साथ करार किया था लेकिन किसी कारण से उनका कागजी काम पूरा नहीं हो सका था, इसलिए वो चयन के लिए उपलब्ध नहीं थी.
बंगाल टी20 चैलेंज से पहले तीन क्रिकेटर और एक अधिकारी कोविड पॉजिटिव
-
Cricket Australia has confirmed they are looking to an "administration error" that led to the Sydney Sixers listing a player on their team sheet who is not part of their official squad #WBBL06 https://t.co/1RrmwKBOsE
— cricket.com.au (@cricketcomau) November 21, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Cricket Australia has confirmed they are looking to an "administration error" that led to the Sydney Sixers listing a player on their team sheet who is not part of their official squad #WBBL06 https://t.co/1RrmwKBOsE
— cricket.com.au (@cricketcomau) November 21, 2020Cricket Australia has confirmed they are looking to an "administration error" that led to the Sydney Sixers listing a player on their team sheet who is not part of their official squad #WBBL06 https://t.co/1RrmwKBOsE
— cricket.com.au (@cricketcomau) November 21, 2020
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीनियर कन्डक्ट कमिश्नर एलन सुलिवियन क्यूसी ने इसे गंभीर अपराध बताया है, लेकिन साथ ही माना कि क्लब ने खुद इस बात को माना और गलती सुधारी और मैच के बाद तेज गेंदबाज का नाम हटा दिया.
सीए की इंटीग्रिटी एंड सिक्योरिटी यूनिट के मुखिया सीन कारोल ने कहा, "सिडनी सिक्सर्स का अपराध गंभीर है, लेकिन क्लब द्वाारा पिछली रात खेले गए मैच में गलती मानने से इसका प्रभाव कम हो गया है. इसलिए हम एलन की सलाह को मानते हुए 25,000 डॉलर में से 15,000 डॉलर को कम करते हैं."
टीम के महानिदेशक जोडी हॉकिंग्स ने कहा, "हमने बड़ी प्रशासनिक गड़बड़ी की जिसके लिए नियम बने हैं."
सिकसर्स की टीम इस समय अंकतालिका में 12 मैचों में 12 अंक लेकर छठे स्थान पर है.