हैमिल्टन: सिडन पार्क में खेले जा रहे पहेल वनडे में मार्टिन गुप्टिल और हेनरी निकोल्स ने कीवी टीम को शानदार शुरुआत दी है. दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 85 रनों की साझेदारी की है. न्यूजीलैंड ने 15 ओवरों में एक विकेट के नुकसान पर 85 रन बना ली है. शार्दुल ठाकुर ने मार्टिन गुप्टिल को 32 रनों पर पवेलियन भेज दिया है अब निकेल्स का साथ देने क्रीज पर टॉम ब्लंडेल आए हैं.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच सिडन पार्क में खेले जा रहे पहले वनडे में भारत ने मेजबान टीम को 348 रनों का लक्ष्य दिया है.
इस मैच में कीवी टीम में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया भारत के लिए अपना डेब्यू कर रही मयंक अग्रवाल और पृथ्वी शॉ की जोड़ी ने टीम को शानदार शुरूआत दी.दोनों के बाच 50 रनों की साझेदारी हुई. शॉ ने (20) जबकि मयंक ने (32) रनों की पारी खेली. लेकिन 7वें ओवर में ग्रैंडहोम ने पृथ्वी को आउट कर दिया.
ये भी पढ़े- पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल ने किया डेब्यू, पहले ही मैच में हासिल की खास उपलब्धि
जिसके बाद मैदान पर कप्तान कोहली आए उन्होंने भी शानदार अर्धशतरक जड़ा. विराट ने 63 गेंदों में 51 रनों की पारी खेली.
लेकिन इस पारी के असली हीरो रहे श्रेयस अय्यर जिन्होंने शानदार शतक जड़ा उन्होंने 107 गेंदों में 103 रन बनाए ये उनके वनडे करियर का पहला शतक है. उनका साथ दिया केएल राहुल ने जिन्होंने 88 रनों की लाजवाब पारी खेली.
भारतीय पारी के 46वें ओवर में टिम साउदी ने अय्यर को पवेलियन भेज दिया. राहुल और अय्यर के बीच 136 रनों की शानदार साझेदारी हुई. पारी के अंत में केदार जाधव ने भारतीय टीम को तेजी प्रदान की. उन्होंने 15 गेंदों पर 26 रन बनाए.