ETV Bharat / sports

शोएब और रमीज ने सीरीज हारने पर पाकिस्तान टीम को जमकर लताड़ा

रमीज राजा और शोएब अख्तर ने श्रीलंका से घर पर टी-20 सीरीज हारने पर पाकिस्तानी टीम और कोच मिस्बाह-उल-हक पर निशाना साधते हुए कहा कि टी-20 वर्ल्ड कप से पहले टीम को नए कोच की जरूरत.

Shoiab akhtar
author img

By

Published : Oct 8, 2019, 1:28 PM IST

Updated : Oct 8, 2019, 3:58 PM IST

लाहौर : पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी रमीज राजा और शोएब अख्तर ने श्रीलंका से घर पर टी-20 सीरीज हारने पर पाकिस्तानी टीम और कोच मिस्बाह-उल-हक को जमकर लताड़ा. दोनों ही खिलाड़ियों ने वीडियो बेस सोशल मीडिया चैनल पर श्रीलंका के हाथों टी-20 सारीज में हार के चलते पाकिस्तान टीम की बखिया उधेड़ी.

देखिए वीडियो
"पाकिस्तानी टीम को नए टी-20 कोच की जरूरत"पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी रमीज राजा ने कहा कि श्रीलंका के खिलाफ पाकिस्तान का प्रदर्शन काफी नागवार था और उसका काराण है पिछली हार. पाकिस्तानी टीम को उस हार से निकलना होगा. कोच ने फिर से गलती दौहराते हुए बाबर आजम को ओपनिंग की जिम्मेदारी दे दी. इसके अलावा पाकिस्तानी गेंदबाज अपनी ही धरती पर बेअसर साबित हो रही है जो अच्छा संकेत नहीं है.
रमीज राजा
रमीज राजा

कप्तान को थोड़ा मैच्योर होने की जरूरत

रमीज के अनुसार मैच में गलत मौकों पर प्रयोग किया गया जिससे श्रीलंका ने जमकर पिटाई की. इसके अलावा टीम सिलेकशन कोच मिस्बाह की एक बहुत बड़ी गलती थी. आगे आने वाले टी-20 विश्व कप के लिए पाकिस्तानी टीम को दूसरे कोच की जरूरत है वरना वर्ल्ड कप में टिक पाना भी मुश्किल होगा.

"किधर है बेंच स्ट्रेंथ"

शोएब अख्तर ने यूनुस खान के साथ मिलकर पाकिस्तान टीम और मेनेजमेंट पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि इंड़िया के पास जगह नहीं हैं कि वो अपने टैलेंट का इस्तेमाल कर सके इससे साबित होता है कि किस तरह से काम किया गया है घरेलू क्रिकेट पर लेकिन पाकिस्तानी क्रिकेट के पास ऐसा कोई समाधान नहीं है. हमारे पास कोई बेंच स्ट्रेंथ नहीं हैं.

टेंलैंट को पहचानने वालों की कमी

यूनुस खान ने घरेलू ढाचें पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि पहले के समय में पाकिस्तान क्रिकेट में ऐसे लोग शामिल थे जो टैलेंट पहचाननते थे पर अब ऐसे लोगों की कमी पड़ गई है.

लाहौर : पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी रमीज राजा और शोएब अख्तर ने श्रीलंका से घर पर टी-20 सीरीज हारने पर पाकिस्तानी टीम और कोच मिस्बाह-उल-हक को जमकर लताड़ा. दोनों ही खिलाड़ियों ने वीडियो बेस सोशल मीडिया चैनल पर श्रीलंका के हाथों टी-20 सारीज में हार के चलते पाकिस्तान टीम की बखिया उधेड़ी.

देखिए वीडियो
"पाकिस्तानी टीम को नए टी-20 कोच की जरूरत"पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी रमीज राजा ने कहा कि श्रीलंका के खिलाफ पाकिस्तान का प्रदर्शन काफी नागवार था और उसका काराण है पिछली हार. पाकिस्तानी टीम को उस हार से निकलना होगा. कोच ने फिर से गलती दौहराते हुए बाबर आजम को ओपनिंग की जिम्मेदारी दे दी. इसके अलावा पाकिस्तानी गेंदबाज अपनी ही धरती पर बेअसर साबित हो रही है जो अच्छा संकेत नहीं है.
रमीज राजा
रमीज राजा

कप्तान को थोड़ा मैच्योर होने की जरूरत

रमीज के अनुसार मैच में गलत मौकों पर प्रयोग किया गया जिससे श्रीलंका ने जमकर पिटाई की. इसके अलावा टीम सिलेकशन कोच मिस्बाह की एक बहुत बड़ी गलती थी. आगे आने वाले टी-20 विश्व कप के लिए पाकिस्तानी टीम को दूसरे कोच की जरूरत है वरना वर्ल्ड कप में टिक पाना भी मुश्किल होगा.

"किधर है बेंच स्ट्रेंथ"

शोएब अख्तर ने यूनुस खान के साथ मिलकर पाकिस्तान टीम और मेनेजमेंट पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि इंड़िया के पास जगह नहीं हैं कि वो अपने टैलेंट का इस्तेमाल कर सके इससे साबित होता है कि किस तरह से काम किया गया है घरेलू क्रिकेट पर लेकिन पाकिस्तानी क्रिकेट के पास ऐसा कोई समाधान नहीं है. हमारे पास कोई बेंच स्ट्रेंथ नहीं हैं.

टेंलैंट को पहचानने वालों की कमी

यूनुस खान ने घरेलू ढाचें पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि पहले के समय में पाकिस्तान क्रिकेट में ऐसे लोग शामिल थे जो टैलेंट पहचाननते थे पर अब ऐसे लोगों की कमी पड़ गई है.

Intro:Body:

शोएब और रमीज ने सीरीज हारने पर पाकिस्तान टीम को जमकर लताड़ा

 

पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी रमीज राजा और शोएब अख्तर ने श्रीलंका से घर पर टी-20 सीरीज हारने पर पाकिस्तानी टीम और कोच मिस्बाह-उल-हक को जमकर लताड़ा. दोनों ही खिलाड़ियों ने वीडियो बेस सोशल मीडिया चैनल पर श्रीलंका के हाथों टी-20 सारीज में हार के चलते पाकिस्तान टीम की बखिया उधेड़ी.

"पाकिस्तानी टीम को नए टी-20 कोच की जरूरत"

पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी रमीज राजा ने कहा कि श्रीलंका के खिलाफ पाकिस्तान का प्रदर्शन काफी नागवार था और उसका काराण है पिछली हार. पाकिस्तानी टीम को उस हार से निकलना होगा. टीम ने फिर से गलती दौहराते हुए बाबर आजम को ओपनिंग की जिम्मेदारी दे दी. इसके अलावा पाकिस्तानी गेंदबाज अपनी ही धरती पर बेअसर साबित हुए.



कप्तान को थोड़ा मैच्योर होंने की जरूरत

रमीज के अनुसार मैच में गलत मौकों पर प्रयोग किया गया जिससे श्रीलंका ने जमकर पिटाई की. इसके अलावा टीम सिलेकशन, कोच मिस्बाह की एक बहुत बड़ी गलती थी. आगे आने वाले टी-20 विश्व कप के लिए पाकिस्तानी टीम को दूसरे कोच की जरूरत है वरना वर्ल्ड कप में टिक पाना भी मुश्किल.



"किधर है बेंच स्ट्रेंथ"

शोएब अख्तर ने यूनुस खान के साथ मिलकर पाकिस्तान टीम और मेनेजमेंट पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि इंड़िया के पास जगह नहीं हैं कि वो अपने टैलेंट का इस्तेमाल कर सके इससे साबित होता है कि किस तरह से काम किया गया है घरेलू क्रिकेट पर लेकिन पाकिस्तानी क्रिकेट के पास ऐसा कोई समाधान नहीं है. हमारे पास कोई बेंच स्ट्रेंथ नहीं हैं.



टेंलैंट को पहचानने वालों की कमी

 यूनुस खान ने घरेलू ढाचें पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि पहले के समय में पाकिस्तान क्रिकेट में ऐसे लोग शामिल थे जो टैलेंट पहचाननते थे पर अब ऐसे लोगों की कमी पड़ गई है.

 




Conclusion:
Last Updated : Oct 8, 2019, 3:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.