लंदन: इंग्लैंड में जारी आईसीसी विश्वकप 2019 में पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज के खिलाफ धमाकेदार जीत दर्ज की. इस मैच के बाद ही पाक टीम के पूर्व कप्तान शोएब मलिक ने एकदिवसीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया. मलिक ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में इस बात का ऐलान किया. हालांकि इस मैच में मलिक को प्ंलेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली थी.
शोएब का वर्ल्ड कप कुछ खास नहीं रही. इस वर्ल्ड कप में उन्होंने 3 मैच खेले और मात्र 8 ही रन बनाए. मलिक ने अपना आखिरी मैच भारत के खिलाफ खेला था जिसमें वो शून्य पर आउट हो गए थे. इसके बाद हारिस सोहेल ने टीम में उनकी जगह ली थी और अच्छी परफॉर्मेंस करके दिखाई और इसके बाद मलिक को एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला.
शोएब मलिक के संन्यास के एलान के बाद वो पाकिस्तान और भारत में ट्विटर पर ट्रेंड में हैं. फैन्स ThankyouMalik हैशटैग के साथ उनकी उपलब्धियों की सराहना कर रहे हैं.
ऐसा रहा करियर
शोएब मलिक ने अक्टूबर 1999 में वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ वन डे क्रिकेट करियर का आग़ाज़ किया था. उन्होंने पाकिस्तान के लिए कुल 287 वन डे मैच खेले. नौ शतक और 44 अर्धशतकों के साथ उन्होंने 7534 रन बनाए. उन्होंने 158 विकेट भी लिए.
शोएब मलिक पाकिस्तान की टेस्ट और टी-20 टीम का भी हिस्सा रहे हैं. उन्होंने कुल 35 टेस्ट मैच खेले हैं और तीन शतकों और 8 अर्धशतकों के साथ कुल 1898 रन बनाए हैं.
111 टी-20 मैचों में उन्होंने सात अर्धशतकों के साथ 2263 रन बनाए हैं.