कराची : पाकिस्तान के पूर्व पेसर शोएब अख्तर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया के प्रदर्शन से बेहद खुश हैं. जारी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का चौथा और आखिरी मैच जारी है और दोनों टीमों ने अपनी पहली पारी खेल ली है. भारत के पांच अहम खिलाड़ी चोटिल हो गए थे जिसके बाद टीम इंडिया का बॉलिंग अटैक बिलकुल नया था.
अख्तर ने कहा, "उनके ज्यादातर खिलाड़ी चोटिल हैं लेकिन यही टीम इंडिया की खूबसूरती है कि इतनी तकलीफ होने के बावजूद वो बच्चों के साथ खेल रहे हैं जिन्होंने अपने सपनों में भी नहीं सोचा होगा कि इस तरह के माहौल में वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेंगे. ऑस्ट्रेलिया के साथ फिलहाल कोई दिक्कत नहीं है, सब फिट हैं और फिर भी कम अनुभव वाली भारतीय टीम ने अच्छा किया. मुझे लगता है कि ये आधी भारतीय टीम पूरी तरह से फिट ऑस्ट्रेलियाई टीम से बेहतर है."
गौरतलब है कि भारत ने पहले मोहम्मद शमी को एडिलेड टेस्ट से गंवा दिया. उनका दायां हाथ फ्रैक्चर हो गया था. मेलबर्न टेस्ट में उमेश यादव को भी इंजरी हो गई और बाहर हो गए. सिडनी टेस्ट से पहले केएल राहुल चोटिल हो गए. फिर रविंद्र जडेजा और हनुमा विहारी बाहर हुए. आर. अश्विन ने भी आखिरी टेस्ट में नहीं खेला.
आपको बता दें कि ब्रिस्बेन टेस्ट की तीसरे दिन टीम इंडिया के प्रदर्शन, खास कर वॉशिंगटन सुंदर और शार्दुल ठाकुर की तारीफ की है. दोनों ने 123 रनों की पार्टनरशिप निभाई थी.