हैदराबाद : वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर ने क्रिसमस के मौके पर अपनी गर्लफ्रेंड को शादी के लिए प्रपोज किया है. हाल ही में उन्होंने भारत के खिलाफ चेन्नई वनडे में बेहतरीन पारी खेली थी. उन्होंने 106 गेंदों का सामना कर 139 रन बनाए, उनकी पारी में 11 चौके और सात छक्के मौजूद हैं.
आपको बता दें कि हेटमायर ने अपनी गर्लफ्रेंड निरवानी उमराव को क्रिसमस के मौके पर शादी के लिए प्रपोज किया है. निरवानी ने अपने हाथ की तस्वीर पोस्ट की जिसमें उन्होंने अंगूठी पहनी हुई है. उन्होंने कैप्शन में लिखा- मेरे प्रेमी ने मुझसे शादी के लिए क्रिसमस के मौके पर पूछा और मैंने हां कहा. आई लव यू बेबी!