ETV Bharat / sports

विराट के बाद अब इस खिलाड़ी ने भी अपनायी वेगन डाइट - विराट

विश्व कप शुरु होने से पहले टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने वेगन डाइट अपना ली है. इससे पहले विराट कोहली भी अपने खेल में सुधार लाने के कारण वेगन डाइट अपना चुके है.

Shekhar dhawan
author img

By

Published : Apr 23, 2019, 11:18 AM IST

Updated : Apr 23, 2019, 12:59 PM IST

हैदराबाद: क्रिकेट विश्व कप शुरु होंने में कुछ ही समय रह गया है और ऐसे में हर खिलाड़ी अपनी फिटनैस का ध्यान रखने में लगा है. इसीलिए भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन (गब्बर) ने अपनी सेहत का ध्यान रखते वेगन डाइट अपना ली है.

शिखर धवन अपनी पत्नी और बच्चे के साथ
शिखर धवन अपनी पत्नी और बच्चे के साथ

शिखर ने राजस्थान के खिलाफ मैच के बाद कहा कि वह वेगन हो गए यानि के जानवरों का मास और दूध उत्पादित सभी खाने की चीजे छोड़ चुके है. आपके बता देक कि वेजिटेरियन और वेगन दोनों अलग-अलग चीजें हैं. वेगन डाइट प्लान में जानवरों से मिलने वाली किसी भी चीज का सेवन नहीं किया जाता है, जबकि वेजिटेरियन में लोग जानवरों से उत्पादित डेयरी प्रोडक्ट जैसे दूध, दही, छाछ, मक्खन आदि का सेवन करते हैं.

विराट पहले ही अपना चुके है वेगन डाइट

विराट कोहली
विराट कोहली



भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली पहले ही वेगन डाईट अपना चुके है. ऐसा उन्होंने इसलिए किया था क्योंकि वो अपनी गेम में और ज्यादा सुधार करना चाहते थे. कोहली अपनी डाइट में पूरी तरह से हरी सब्जियों को शामिल कर लिया है.


ये खिलाड़ी भी अपना चुके है वेगन डाइट

सेरेना और वीनस विलियम्स
सेरेना और वीनस विलियम्स


अमेरिका की दिग्गज टेनिस खिलाड़ी सेरेना और उनकी बहन विनस भी वेगन डाईट अपना चुकी है. एक वक्त पर विनस को सिजोर्न सिंड्रोम डायग्नोस का शिकार थी, जिस वजह से डाक्टर ने उन्हें सलाह दी थी कि आप वेगन डाइट का इस्तेमाल किजीए, आप जल्द ही इस बीमारी से उभर जाएंगी और वीनस ने ठीक ऐसा किया, जिस वजह से वो बीमारी से उबर पाई.

लुईस हैमिल्टन
लुईस हैमिल्टन
विश्व के नंबर-1 फॉर्मूला वन ड्राईवर लुईस हैमिल्टन भी वेगन डाइट का इस्तेमाल करते हैं. हैमिल्टन ने कहा था कि वो रेड मीट छोड़ वेगन डाइट फॅालो कर रहे हैं. हैमिल्टन यहा तक दावा कर चुके हैं कि 2017 का वर्ल्ड टाइटल का खिताब उन्हें वेगन डाइट के वजह से मिला था.

दूनिया के दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी मेसी भी विश्व कप से पहले वेगन डाइट अपनाते है.

हैदराबाद: क्रिकेट विश्व कप शुरु होंने में कुछ ही समय रह गया है और ऐसे में हर खिलाड़ी अपनी फिटनैस का ध्यान रखने में लगा है. इसीलिए भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन (गब्बर) ने अपनी सेहत का ध्यान रखते वेगन डाइट अपना ली है.

शिखर धवन अपनी पत्नी और बच्चे के साथ
शिखर धवन अपनी पत्नी और बच्चे के साथ

शिखर ने राजस्थान के खिलाफ मैच के बाद कहा कि वह वेगन हो गए यानि के जानवरों का मास और दूध उत्पादित सभी खाने की चीजे छोड़ चुके है. आपके बता देक कि वेजिटेरियन और वेगन दोनों अलग-अलग चीजें हैं. वेगन डाइट प्लान में जानवरों से मिलने वाली किसी भी चीज का सेवन नहीं किया जाता है, जबकि वेजिटेरियन में लोग जानवरों से उत्पादित डेयरी प्रोडक्ट जैसे दूध, दही, छाछ, मक्खन आदि का सेवन करते हैं.

विराट पहले ही अपना चुके है वेगन डाइट

विराट कोहली
विराट कोहली



भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली पहले ही वेगन डाईट अपना चुके है. ऐसा उन्होंने इसलिए किया था क्योंकि वो अपनी गेम में और ज्यादा सुधार करना चाहते थे. कोहली अपनी डाइट में पूरी तरह से हरी सब्जियों को शामिल कर लिया है.


ये खिलाड़ी भी अपना चुके है वेगन डाइट

सेरेना और वीनस विलियम्स
सेरेना और वीनस विलियम्स


अमेरिका की दिग्गज टेनिस खिलाड़ी सेरेना और उनकी बहन विनस भी वेगन डाईट अपना चुकी है. एक वक्त पर विनस को सिजोर्न सिंड्रोम डायग्नोस का शिकार थी, जिस वजह से डाक्टर ने उन्हें सलाह दी थी कि आप वेगन डाइट का इस्तेमाल किजीए, आप जल्द ही इस बीमारी से उभर जाएंगी और वीनस ने ठीक ऐसा किया, जिस वजह से वो बीमारी से उबर पाई.

लुईस हैमिल्टन
लुईस हैमिल्टन
विश्व के नंबर-1 फॉर्मूला वन ड्राईवर लुईस हैमिल्टन भी वेगन डाइट का इस्तेमाल करते हैं. हैमिल्टन ने कहा था कि वो रेड मीट छोड़ वेगन डाइट फॅालो कर रहे हैं. हैमिल्टन यहा तक दावा कर चुके हैं कि 2017 का वर्ल्ड टाइटल का खिताब उन्हें वेगन डाइट के वजह से मिला था.

दूनिया के दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी मेसी भी विश्व कप से पहले वेगन डाइट अपनाते है.

Intro:Body:

हैदराबाद: क्रिकेट विश्व कप शुरु होंने में कुछ ही समय रह गया है और ऐसे में हर खिलाड़ी अपनी फिटनैस का ध्यान रखने में लगा है. इसी बीच भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन (गब्बर) ने अपनी सेहत का ध्यान रखते वेगन डाईट अपना ली है.



शिखर ने राजस्थान के खिलाफ मैच के बाद कहा कि वह वेगन हो गए यानि के जानवरों का मास और दूध उत्पादित सभी खाने की चीजे छोड़ चुके है. आपके बता देक कि वेजिटेरियन और वेगन दोनों अलग-अलग चीजें हैं. वेगन डाइट प्लान में जानवरों से मिलने वाली किसी भी चीज का सेवन नहीं किया जाता है, जबकि वेजिटेरियन में  लोग जानवरों से उत्पादित डेयरी प्रोडक्ट जैसे दूध, दही, छाछ, मक्खन आदि का सेवन करते हैं.





विराट पहले ही अपना चुके है वेगन डाईट





भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली पहले ही मासाहारी खाना छोड़ चुके है. ऐसा उन्होंने इसलिए किया था क्योंकि वो अपनी गेम में और ज्यादा सुधार करना चाहते थे. कोहली अपनी डाइट में पूरी तरह से हरी सब्जियों को शामिल कर लिया है.  





ये खिलाड़ी भी अपना चुके है वेगन डाईट





अमेरिका की दिग्गज टेनिस खिलाड़ी सेरेना और उनकी बहन विनस भी वेगन डाईट अपना चुकी है. एक वक्त पर विनस को सिजोर्न सिंड्रोम डायग्नोस का शिकार थी, जिस वजह से डाक्टर ने उन्हें सलाह दी थी कि आप वेगन डाइट का इस्तेमाल किजीए, आप जल्द ही इस बीमारी से उभर जाएंगी और वीनस ने ठीक ऐसा किया, जिस वजह से वो बीमारी से उबर पाई.





विश्व के नंबर-1 फॉर्मूला वन ड्राईवर लुईस हैमिल्टन भी वेगन डाइट का इस्तेमाल करते हैं. हैमिल्टन ने कहा था कि वो रेड मीट छोड़ वेगन डाइट फॅालो कर रहे हैं. हैमिल्टन यहा तक दावा कर चुके हैं कि 2017 का वर्ल्ड टाइटल का खिताब उन्हें वेगन डाइट के वजह से मिला था.



दूनिया के दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी मेसी भी विश्व कप से पहले वेगन डाइट अपनाते है.




Conclusion:
Last Updated : Apr 23, 2019, 12:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.