हैदराबाद: क्रिकेट विश्व कप शुरु होंने में कुछ ही समय रह गया है और ऐसे में हर खिलाड़ी अपनी फिटनैस का ध्यान रखने में लगा है. इसीलिए भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन (गब्बर) ने अपनी सेहत का ध्यान रखते वेगन डाइट अपना ली है.
शिखर ने राजस्थान के खिलाफ मैच के बाद कहा कि वह वेगन हो गए यानि के जानवरों का मास और दूध उत्पादित सभी खाने की चीजे छोड़ चुके है. आपके बता देक कि वेजिटेरियन और वेगन दोनों अलग-अलग चीजें हैं. वेगन डाइट प्लान में जानवरों से मिलने वाली किसी भी चीज का सेवन नहीं किया जाता है, जबकि वेजिटेरियन में लोग जानवरों से उत्पादित डेयरी प्रोडक्ट जैसे दूध, दही, छाछ, मक्खन आदि का सेवन करते हैं.
विराट पहले ही अपना चुके है वेगन डाइट
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली पहले ही वेगन डाईट अपना चुके है. ऐसा उन्होंने इसलिए किया था क्योंकि वो अपनी गेम में और ज्यादा सुधार करना चाहते थे. कोहली अपनी डाइट में पूरी तरह से हरी सब्जियों को शामिल कर लिया है.
ये खिलाड़ी भी अपना चुके है वेगन डाइट
अमेरिका की दिग्गज टेनिस खिलाड़ी सेरेना और उनकी बहन विनस भी वेगन डाईट अपना चुकी है. एक वक्त पर विनस को सिजोर्न सिंड्रोम डायग्नोस का शिकार थी, जिस वजह से डाक्टर ने उन्हें सलाह दी थी कि आप वेगन डाइट का इस्तेमाल किजीए, आप जल्द ही इस बीमारी से उभर जाएंगी और वीनस ने ठीक ऐसा किया, जिस वजह से वो बीमारी से उबर पाई.
दूनिया के दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी मेसी भी विश्व कप से पहले वेगन डाइट अपनाते है.