नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर शिखर धवन ने बताया की इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें एडिशन का होना जरूरी है. इस टूर्नामेंट के रुकने की वजह से काफी प्रभाव पड़ा है. कोरोनावायरस संक्रमण ने तो पूरी दुनिया के क्रिकेट कैलेंडर पर अपना असर डाला है.
शिखर धवन ने लंबे समय तक सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलने के बाद दिल्ली कैपिटल्स का रुख किया है. उनको ट्रेड विंडो में तीन खिलाड़ियों के बदले में दिल्ली की टीम ने हैदराबाद से खरीदा था. दिल्ली ने विजय शंकर, अभिषेक शर्मा और शहबाज नदीम के देकर धवन को अपनी का हिस्सा बनाया.
श्रीलंका के ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज से इंस्टाग्राम चैट पर बात करते हुए धवन ने कहा, "उम्मीद करता हूं कि आईपीएल हो. मैं हमेशा ही सकारात्मक तरीके से सोचता हूं. अगर टूर्नामेंट को आगे बढ़ाने का फैसला लिया जाता है तो काफी अच्छा होगा. सबकी सुरक्षा का ध्यान रखा जाना बहुत ज्यादा जरूरी है. अगर जो यह कराया जाता है तो वाकई में बहुत ज्यादा अच्छा होगा इससे काफी सकारात्मकता आएगी."
यह बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण है कि कुछ खेलों की वापसी हो जिससे की वातावरण में सुधार हो और लोगों का मूड भी बेहतर हो. अगर आईपीएल की वापसी होती है तो इसका बहुत ही बड़ा प्रभाव पड़ने वाला है.
कोरोनावायरस संक्रमण की वजह से खेलों पर लगे विराम के हटाया भी गया तो मैच खाली स्टेडियम में बिना दर्शकों के कही कराए जाएंगे. क्रिकेट सीरीज पर पूरी तरह से बैन लगाए जाने से पहले ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खाली स्टेडियम में ही पहला वनडे खेला गया था.
धवन ने खाली स्टेडियम में मैच खेलने के बारे में बात करते हुए कहा, "इसमें कोई शक ही नहीं है अगर टूर्नामेंट को खाली स्टेडियम में खेला जाता है तो हम दर्शकों कि भारी भीड़ के सामने खेलने को हद से ज्यादा मिस करेंगे. फैंस अपनी आभा और चमक लेकर मैदान पर आते है लेकिन साथ में हमारे लिए यह एक मौका भी होगा जैसे की अब हम पिछले दो महीनों से घर पर बैठे हुए हैं."
"एक बार जब हम वापस लौट जाएंगे तो हम सभी खेलने के लिए भूखे होंगे और अपनी अपनी टीम के लिए प्रदर्शन करना चाहेंगे. इसमें वाकई बहुत ही ज्यादा मचा आने वाला है. आखिरी में जब कभी भी हम खेलते हैं तो यह एहसास सबसे अच्छा होता है."