मुंबई: भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने वानखेड़े स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे पहले वनडे मुकाबले में एक खास उपलब्धि हासिल की है.
उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे फॉर्मेट में 1000 रन पूरे कर लिए हैं. ऐसा करने वाले वे 5वें भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं.
बांए हाथ के बल्लेबाज धवन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में 1000 रन पूरे करने वाले ओवरऑल 32वें खिलाड़ी बन गए हैं.
ये भी पढ़े- BBL: एबी डिविलियर्स की धमाकेदार वापसी, मैदान पर आते ही जड़ा चौका
धवन से पहले ये उपलब्धि भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली और रोहित शर्मा ने हासिल की है. 34 साल के धवन ने ये मुकाम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 25वीं पारी के दौरान हासिल किया.
धवन ने अब तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 शतक भी जड़े हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी 3 वनडे मैचों की सीरीज के पहले मैच में शिखर धवन ने 91 गेंदों पर 74 रन बनाए हैं. धवन ने अपने वनडे करियर में 134 मैचों में 44.74 की औसत से 5592 रन बनाए हैं.
पहले वनडे में भारत का अभी तक का स्कोर 7 विकेट के नुकसान पर 222 रन हैं.