ETV Bharat / sports

बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच एमसीजी में ही करवाना चाहते हैं शेन वार्न, जानिए वजह - बॉक्सिंग डे टेस्ट

वार्न ने ट्वीट करते हुए लिखा, "क्रिकेट दुनिया में फुटबॉल के बाद दूसरा सबसे बड़ा खेल है और ऑस्ट्रेलिया के खेल कैलेंडर में बॉक्सिंग डे सबसे बड़ा दिन है. हमें पूरी कोशिश करना चाहिए कि बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच MCG में ही हो."

Shane warne
Shane warne
author img

By

Published : Sep 8, 2020, 7:53 PM IST

मेलबर्न: ऑस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर शेन वार्न ने देश के क्रिकेट बोर्ड से अपील करते हुए कहा है कि वो भारत के खिलाफ होने वाले बॉक्सिंग डे मैच का वेन्यू मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) को ही रखे. विक्टोरिया राज्य में कोविड-19 के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है जिसके कारण बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच पर काले बादल छा रहे हैं.

  • Cricket is the 2nd biggest sport in the world behind soccer(fact) & the biggest day on the Aust sporting calendar is the Boxing Day test. We must try & do everything possible to keep it at the MCG this year. FYI- The Melb Cup & the AFL GF are the next biggest events in Aust !

    — Shane Warne (@ShaneWarne) September 7, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) इस सप्ताह भारत के साथ होने वाली सीरीज का कार्यक्रम जारी कर सकती है जिसमें चार टेस्ट मैच शामिल हैं और ऐसी संभावना है कि एमसीजी बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच की मेजबानी खो सकता है.

वार्न ने ट्वीट करते हुए लिखा, "क्रिकेट दुनिया में फुटबॉल के बाद दूसरा सबसे बड़ा खेल है और ऑस्ट्रेलिया के खेल कैलेंडर में बॉक्सिंग डे सबसे बड़ा दिन है. हमें पूरी कोशिश करना चाहिए कि बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच MCG में ही हो."

एक मीडिया वेबसाइट के अनुसार, एडिलेड ओवल को लगातार दो टेस्ट मैच, डे-नाइट टेस्ट मैच और बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच की मेजबानी करनी थी.

इस मामले पर मार्क मैक्गोवन ने कहा, "हमें नहीं लगता कि ये सही होगा कि एक टीम एक जोखिम भरी जगह से आए और फिर क्वारंटीन से बाहर आम स्थिति में ट्रेनिंग में हिस्सा ले और फिर एक अन्य राज्य में मैच खेलने जाए."

उन्होंने कहा, "क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने जो मॉडल रखा है उसमें काफी जोखिम है. हमें सर्तक रहना होगा और सही चीजें करनी होंगी और गैरजरूरी जोखिम नहीं लेने होंगे."

BCCI ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से अपील करते हुए कहा कि है वो उनके खिलाड़ियों को बायो बबल में ट्रेनिंग करने की अनुमति दे, लेकिन पर्थ में ऐसा संभव नहीं है.

CA के प्रवक्ता ने कहा, "हमें डब्ल्यूए सरकार की क्वारंटीन की सख्त स्थिति और सीमाओं पर की गई व्यवस्था को लेकर ध्यान देना होगा."

उन्होंने कहा, "ऑस्ट्रेलियाई टीम इंग्लैंड से लौटने के बाद पर्थ में क्वारंटीन नहीं होगी."

ऑस्ट्रेलियाई टीम इस समय इंग्लैंड में है जहां वो तीन मैचों की टी-20 सीरीज और वनडे सीरीज खेल रही है.

मेलबर्न: ऑस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर शेन वार्न ने देश के क्रिकेट बोर्ड से अपील करते हुए कहा है कि वो भारत के खिलाफ होने वाले बॉक्सिंग डे मैच का वेन्यू मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) को ही रखे. विक्टोरिया राज्य में कोविड-19 के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है जिसके कारण बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच पर काले बादल छा रहे हैं.

  • Cricket is the 2nd biggest sport in the world behind soccer(fact) & the biggest day on the Aust sporting calendar is the Boxing Day test. We must try & do everything possible to keep it at the MCG this year. FYI- The Melb Cup & the AFL GF are the next biggest events in Aust !

    — Shane Warne (@ShaneWarne) September 7, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) इस सप्ताह भारत के साथ होने वाली सीरीज का कार्यक्रम जारी कर सकती है जिसमें चार टेस्ट मैच शामिल हैं और ऐसी संभावना है कि एमसीजी बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच की मेजबानी खो सकता है.

वार्न ने ट्वीट करते हुए लिखा, "क्रिकेट दुनिया में फुटबॉल के बाद दूसरा सबसे बड़ा खेल है और ऑस्ट्रेलिया के खेल कैलेंडर में बॉक्सिंग डे सबसे बड़ा दिन है. हमें पूरी कोशिश करना चाहिए कि बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच MCG में ही हो."

एक मीडिया वेबसाइट के अनुसार, एडिलेड ओवल को लगातार दो टेस्ट मैच, डे-नाइट टेस्ट मैच और बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच की मेजबानी करनी थी.

इस मामले पर मार्क मैक्गोवन ने कहा, "हमें नहीं लगता कि ये सही होगा कि एक टीम एक जोखिम भरी जगह से आए और फिर क्वारंटीन से बाहर आम स्थिति में ट्रेनिंग में हिस्सा ले और फिर एक अन्य राज्य में मैच खेलने जाए."

उन्होंने कहा, "क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने जो मॉडल रखा है उसमें काफी जोखिम है. हमें सर्तक रहना होगा और सही चीजें करनी होंगी और गैरजरूरी जोखिम नहीं लेने होंगे."

BCCI ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से अपील करते हुए कहा कि है वो उनके खिलाड़ियों को बायो बबल में ट्रेनिंग करने की अनुमति दे, लेकिन पर्थ में ऐसा संभव नहीं है.

CA के प्रवक्ता ने कहा, "हमें डब्ल्यूए सरकार की क्वारंटीन की सख्त स्थिति और सीमाओं पर की गई व्यवस्था को लेकर ध्यान देना होगा."

उन्होंने कहा, "ऑस्ट्रेलियाई टीम इंग्लैंड से लौटने के बाद पर्थ में क्वारंटीन नहीं होगी."

ऑस्ट्रेलियाई टीम इस समय इंग्लैंड में है जहां वो तीन मैचों की टी-20 सीरीज और वनडे सीरीज खेल रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.