ढाका : बांग्लादेश क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन को आईसीसी ने दो साल के लिए बैन कर दिया है. आपको बता दें कि उन्होंने इस बात को आईसीसी और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) से काफी दिनों तक छिपा कर रखा था कि उनको मैच फिक्सिंग करने वाले लोगों ने उनसे संपर्क किया था, हालांकि बाद में उन्होंने इस बात की जानकारी बीसीबी और आइसीसी को दी थी.
साल 2018 को कुछ बुकी ने उनसे संपर्क किया था जिसके बाद आईसीसी ने उन पर दो सालों का बैन लगाया. उनका ये बैन 29 अक्टूबर 2020 को खत्म हो जाएगा. शाकिब ने अब अपने इस बैन के बारे में खुल कर बात की है. उन्होंने कहा है कि वे अपनी जबरदस्त वापसी की तैयारी कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- जोफ्रा आर्चर में है एक्स फैक्टर, भविष्य के 'बेन स्टोक्स' बनेंगे: कार्लोस ब्रेथवेट
शाकिब ने कहा कि लोगों से गलतियां होती हैं और जरूरी ये है कि उस गलती को कैसे सुधार रहे हो. उन्होंने कहा, "आपको ईमानदार होना होगा. आप लोगों से झूठ नहीं बोल सकते. जो हुआ सो हुआ. लोगों से गलतियां होती हैं. आप 100 प्रतिशत नहीं हो. जरूरी ये है कि आप उन गलतियों से निकल कर वापस कैसे आते हो. आप लोगों से कह सकते हो कि वे आपके द्वारा दोहराई गई गलतियां न दोहराएं. उनको सही रास्ता दिखा सकते हो."