बैंगलोर : शाहरुख खान ने आंद्रे रसेल की फोटो के साथ ट्वीट किया और टीम को भी साथ में बधाई दी. शाहरुख खान ने ट्वीट करके लिखा, 'शानदार खेले KKR, क्रिस लिन, नीतीश राणा और रॉबिन उथप्पा. टीम के हर खिलाड़ी ने शानदार खेल खेला लेकिन आप सभी सहमत होंगे कि सारी तारीफ पर ये तस्वीर भारी पड़ेगी...'
शाहरुख का ट्वीट
उन्होंने कहा, 'हैः 'डगआउट में जो लोग कहते हैं गेम/सेट/और मैच....शायद आप अपने क्रिकेट को जानते होंगे लेकिन आप आंद्रे रसेल को नहीं जानते होंगे!!! वाउ यू चैंपियन. मेरे बाहुबली...'
RCB ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 205 रन बनाए थे. जिसके जवाब में केकेआर की टीम ने 206 रन बनाकर मैच जीत लिया. रसेल जब बल्लेबाजी करने आए तो KKR को 26 गेंदों में 67 रनों की जरूरत थी. रसेल ने 18वें ओवर में तीन छक्के और 19वें में 4 छक्के जड़कर अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई. रसेल आईपीएल में 22 छक्के जड़ चुके हैं.