ETV Bharat / sports

मुझे लगता था कि बाबर आजम टेस्ट और वनडे खेल लेंगे लेकिन टी-20 नहीं : शाहिद अफरीदी - babar azam latest news

शाहिद अफरीदी ने कहा है कि उनको लगता था कि बाबर आजम टेस्ट और वनडे में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं लेकिन टी-20 अंतरराष्ट्रीय में वे संघर्ष कर सकते हैं.

शाहिद अफरीदी
शाहिद अफरीदी
author img

By

Published : Jul 7, 2020, 4:42 PM IST

कराची : पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सीमित ओवरों के कप्तान बाबर आजम ने अपनी शानदार बल्लेबाजी के दम पर दुनियाभर में न सिर्फ अपना बल्कि अपने देश का नाम भी रोशन किया है. बाबर का तीनों फॉर्मेट में रिकॉर्ड्स बने हैं. बाबर ने 74 वनडे मैच खेल कर 3359 रन और 38 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल कर 1471 रन बनाए हैं. वहीं टेस्ट मैच में उन्होंने 26 मैचों में 45.1 की औसत से 1850 रन बनाए. अब पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और महान ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने हाल ही में कहा है कि उनको शुरुआत में लगता था कि आजम टी-20 में अच्छा प्रदर्शन नहीं दे सकेंगे.

बाबर आजम
बाबर आजम

अफरीदी का कहना है कि बाबर के टेस्ट और वनडे में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए वे निश्चित थे लेकिन टी-20 में उनको लगता था कि बाबर संघर्ष करते.

अफरीदी ने कहा, "मुझे लगा था कि टेस्ट और वनडे में बाबर अच्छा करेंगे लेकिन टी20 में चूक जाएंगे. ये मेरी सोच थी. लेकिन जिस तरह उसने खुद को निखारा है को तारीफों के काबिल है. जिस तरह के शॉट्स वो खेलते हैं. ये इस बात पर निर्भर करता है कि आपको गोल क्या है और उनको पाने के लिए आप कितनी मेहनत करते हैं."

शाहिद अफरीदी
शाहिद अफरीदी

अफरीदी ने कहा, "मैं सिर्फ बैठ कर ये नहीं सोच सकता कि मुझे एबी डिविलियर्स या विराट कोहली जैसा बनना है. अगर आप इतनी मेहनत नहीं करोगे तो ये कभी मुमकिन नहीं हो पाएगा. कोई भी लक्ष्य हासिल करने के लिए आपको मेहनत करनी ही पड़ेगी."

पाकिस्तान के अनुभवी हरफनमौला खिलाड़ी ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के अपने पसंदीदा खिलाड़ियों के नाम लिए. उन्होंने शादाब खान और इमाद वसीम की तारीफ की, उन्होंने कहा कि दोनों ही बहुत अच्छे ऑलराउंडर हैं.

बाबर आजम
बाबर आजम

शाहिद ने कहा, "टीम के कुछ खिलाड़ी जैसे शादाब, मैं बहुत पसंद करता हूं. वो टीम का बहुत अच्छा ऑलराउंडर बन सकता है. मैं हसन अली को भी बहुत पसंद करता हूं. मैं दुआ करता हूं कि वो दोबारा फिट हो जाए. मुझे लगता है कि इमाद वसीम भी बहुत अच्छे ऑलराउंडर हैं. अच्छे ऑलराउंडर होने का मतलब ये है कि ये पाकिस्तान के लिए मैच जिता सकते हैं."

कराची : पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सीमित ओवरों के कप्तान बाबर आजम ने अपनी शानदार बल्लेबाजी के दम पर दुनियाभर में न सिर्फ अपना बल्कि अपने देश का नाम भी रोशन किया है. बाबर का तीनों फॉर्मेट में रिकॉर्ड्स बने हैं. बाबर ने 74 वनडे मैच खेल कर 3359 रन और 38 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल कर 1471 रन बनाए हैं. वहीं टेस्ट मैच में उन्होंने 26 मैचों में 45.1 की औसत से 1850 रन बनाए. अब पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और महान ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने हाल ही में कहा है कि उनको शुरुआत में लगता था कि आजम टी-20 में अच्छा प्रदर्शन नहीं दे सकेंगे.

बाबर आजम
बाबर आजम

अफरीदी का कहना है कि बाबर के टेस्ट और वनडे में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए वे निश्चित थे लेकिन टी-20 में उनको लगता था कि बाबर संघर्ष करते.

अफरीदी ने कहा, "मुझे लगा था कि टेस्ट और वनडे में बाबर अच्छा करेंगे लेकिन टी20 में चूक जाएंगे. ये मेरी सोच थी. लेकिन जिस तरह उसने खुद को निखारा है को तारीफों के काबिल है. जिस तरह के शॉट्स वो खेलते हैं. ये इस बात पर निर्भर करता है कि आपको गोल क्या है और उनको पाने के लिए आप कितनी मेहनत करते हैं."

शाहिद अफरीदी
शाहिद अफरीदी

अफरीदी ने कहा, "मैं सिर्फ बैठ कर ये नहीं सोच सकता कि मुझे एबी डिविलियर्स या विराट कोहली जैसा बनना है. अगर आप इतनी मेहनत नहीं करोगे तो ये कभी मुमकिन नहीं हो पाएगा. कोई भी लक्ष्य हासिल करने के लिए आपको मेहनत करनी ही पड़ेगी."

पाकिस्तान के अनुभवी हरफनमौला खिलाड़ी ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के अपने पसंदीदा खिलाड़ियों के नाम लिए. उन्होंने शादाब खान और इमाद वसीम की तारीफ की, उन्होंने कहा कि दोनों ही बहुत अच्छे ऑलराउंडर हैं.

बाबर आजम
बाबर आजम

शाहिद ने कहा, "टीम के कुछ खिलाड़ी जैसे शादाब, मैं बहुत पसंद करता हूं. वो टीम का बहुत अच्छा ऑलराउंडर बन सकता है. मैं हसन अली को भी बहुत पसंद करता हूं. मैं दुआ करता हूं कि वो दोबारा फिट हो जाए. मुझे लगता है कि इमाद वसीम भी बहुत अच्छे ऑलराउंडर हैं. अच्छे ऑलराउंडर होने का मतलब ये है कि ये पाकिस्तान के लिए मैच जिता सकते हैं."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.