कराची: पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई में धनराशि जुटाने के लिए भारत और पाकिस्तान के बीच एकदिवसीय सीरीज कराने के शोएब अख्तर के प्रस्ताव का समर्थन किया है.
इसके साथ ही इस पूर्व कप्तान ने कहा कि इस मामले में उन्हें कपिल देव की प्रतिक्रिया से निराशा हुई है.
अफरीदी ने संवाददाताओं से कहा कि उन्हें भारत के पूर्व ऑलराउंडर कपिल देव और इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के पूर्व अध्यक्ष राजीव शुक्ला की टिप्पणियों पर आश्चर्य हुआ है, जिन्होंने अख्तर के सुझाव को नकार दिया था.
अफरीदी ने कहा, "पूरी दुनिया कोरोनोवायरस के खिलाफ लड़ रही है. इस दुश्मन को हराने के लिए हमें हमारे क्षेत्र में एकता की जरूरत ह. ऐसे में इस तरह की नकारात्मक टिप्पणियों से कोई मदद नहीं मिलेगी.'
अफरीदी ने कहा, 'मुझे भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच के शोएब अख्तर के सुझाव में कुछ भी गलत नहीं दिखता.'
उन्होंने कहा, "कपिल देव की प्रतिक्रिया ने मुझे हैरान किया. मुझे उनसे बेहतर प्रतिक्रिया की उम्मीद थी. मेरा मानना है कि संकट के समय इस तरह की बात नहीं करनी चाहिए."
अफरीदी ने कहा कि उनकी चैरिटी को समर्थन करने के बाद हरभजन सिंह और युवराज सिंह के बारे में जिस तरह की 'नकारात्मक टिप्पणियां' हुईं वह उनसे भी हैरान हैं.
गौरतलब है कि पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने कपिल देव द्वारा खुद की आलोचना किए जाने का जवाब दिया था. अख्तर ने कोविड-19 महामारी के लिए राहत प्रयासों के तहत भारत-पाक सीरीज का प्रस्ताव रखा था. इस पर वर्ल्ड कप विजेता कप्तान कपिल देव ने उनकी आलोचना की थी. अख्तर ने जवाब देते हुए कहा कि इस महान खिलाड़ी को पैसे की जरूरत नहीं है, पर हर किसी को इसकी जरूरत है.