मेलबर्न : 16 साल और 40 दिन की शेफाली ने रविवार को यहां मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आईसीसी महिला टी20 विश्व कप फाइनल मुकाबले में मैदान पर कदम रखते हुए ये उपलब्धि हासिल कर ली.
शकाना क्विंटीन के नाम था ये रिकॉर्ड
इससे पहले ये रिकॉर्ड वेस्टइंडीज की शकाना क्विंटीन के नाम था, जिन्होंने 17 साल और 45 दिन की उम्र में 2013 महिला विश्व कप के फाइनल में हासिल किया था.
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर इस मामले में तीसरे नंबर पर हैं. आमिर ने 2009 टी-20 विश्व कप के फाइनल में 17 साल और 69 दिन की उम्र में मैदान पर कदम रखा था.
ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में भारत को हराया
रविवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप के फाइनल में भारत को 85 रन से हराकर रिकॉर्ड पांचवीं बार चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया. आस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 184 रन का स्कोर बनाया और फिर भारत को पांच गेंद शेष रहते 99 रन पर ढेर कर दिया.
ऑस्ट्रेलिया से मिले 185 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत काफी खराब रही और टीम नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती चली गई. भारत की ओर से दीप्ति शर्मा ने सर्वाधिक 33 रन बनाए. उन्होंने 35 गेंदों पर दो चौके लगाए.
INDvsSA : वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, पांड्या की हुई वापसी
उनके अलावा वेदा कृष्णामूर्ति ने 19, ऋचा घोष ने 18, स्मृति मंधाना ने 11 और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने चार रनों का योगदान दिया.