लाहौर: पाकिस्तान के स्पिन गेंदबाज शादाब खान बीमार होने के कारण इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली आगामी वनडे और टी-20 सीरीज से बाहर हो गए हैं. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, शादाब के शरीर में एक वायरस मिला है, जिसके इलाज में कम से कम चार सप्ताह का समय लगेगा.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) अब इंग्लैंड में एक विशेषज्ञ से शादाब का इलाज करएगी ताकि वह 30 मई से शुरू होने वाले विश्व कप के लिए पूरी तरह से फिट हो और टीम में अहम भूमिका निभा सके. पाकिस्तान विश्व कप से पहले तैयारियों के रूप में इंग्लैंड के खिलाफ पांच वनडे और एक टी-20 मैच खेलेगी.
मोंटे कार्लो मास्टर्स: उलटफेर का शिकार हुए नडाल, सेमीफाइनल में मिली हार
शादाब ने अब तक अपने करियर में पाकिस्तान के लिए 34 वनडे और 32 टी-20 मुकाबले खेले हैं. उन्होंने अब तक वनडे में 47 जबकि टी-20 में 44 विकेट अपने नाम किए हैं.