हैदराबाद: इंग्लैंड दौरे से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही है. पाकिस्तान के सात और खिलाड़ियों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है. इससे पहले सोमवार को पाकिस्तान के तीन खिलाड़ियों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. यानि 24 घंटों के भीतर पाकिस्तान के 10 खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं.
-
SECOND update on Covid-19 testshttps://t.co/Zx3Qf8eJd5 pic.twitter.com/yu8p9YhEWO
— PCB Media (@TheRealPCBMedia) June 23, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">SECOND update on Covid-19 testshttps://t.co/Zx3Qf8eJd5 pic.twitter.com/yu8p9YhEWO
— PCB Media (@TheRealPCBMedia) June 23, 2020SECOND update on Covid-19 testshttps://t.co/Zx3Qf8eJd5 pic.twitter.com/yu8p9YhEWO
— PCB Media (@TheRealPCBMedia) June 23, 2020
मंगलवार को फखर जमां, इमरान खान, हफीज, रियाज, भाट्टी, हसनैन और रिजवान की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई. इससे पहले सोमवार को शादाब खान, हारिस राउफ और हैदर अली की कोरोना वायरस रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी.
इन तीनों खिलाड़ियों के पॉजिटिव आने के बाद पीसीबी ने कहा था कि, "पीसीबी मेडिकल पैनल उन तीनों के संपर्क में है उन्हें आईसोलेट किया गया है. इमाद वसीम और उस्मान शिनवारी, की भी रावलपिंडी में स्क्रीनिंग की गई है, उनका टेस्ट नेगेटिव आया है. वो 24 जून को लाहौर जाएंगे."
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आबिद अली, असद शफीक, अजहर अली, बाबर आजम, फहीम अशरफ, फवाद आलम, इफ्तिखार अहमद, इमाम-उल-हक, खुशिल शाह, मोहम्मद अब्बास, नसीम शाह, सरफराज अहमद, शाहीन शाह अफरीदी, शान मसूद, सोहेल खान और यासिर शाह की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई हैं.
गौरतलब है कि इंग्लैंड दौरे के लिए पाकिस्तान ने 29 खिलाड़ियों को चुना है जिसमे से अब तक 10 खिलाड़ियों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आ चुका है .
आपको बता दे पाकिस्तान को अगस्त और सितंबर में इंग्लैंड में तीन टेस्ट और तीन T20I खेलने हैं.
पाकिस्तान में कोरोना वायरस महामारी तेजी से फैल रही है. मंगलवार को 105 लोगों ने दम तोड़ दिया और अब देश में कुल 1,85,034 मामले हो गए हैं.