ETV Bharat / sports

COVID-19: दादा-तेंदुलकर के बाद रणजी खिलाड़ी ने भी बढ़ाया मदद का हाथ, इतने रुपये किए दान - कोरोनावायरस

उत्तराखंड की ओर से रणजी ट्रॉफी खेने वाले सौरभ रावत ने कोरोनवायरस से लड़ने के लिए 50 हजार रुपयों का दान दे कर मदद का हाथ बढ़ाया है.

सौरभ रावत
सौरभ रावत
author img

By

Published : Mar 29, 2020, 3:28 PM IST

हल्दवानी : दुनियाभर मं कोरोनावायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है. इसके मद्देनजर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 दिनों के लिए देशभर में लॉकडाउन की घोषणा कर दी थी. इस बीच कोरोनावायरस से लड़ने के लिए कई क्रिकेटर्स ने डोनेशन दिया है. टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने तो मदद का हाथ बढ़ाया ही है लेकिन रणजी ट्रॉफी के खिलाड़ी भी इस सूची में शामिल हो रहे हैं. उत्तराखंड के लिए रणजी ट्रॉफी खेलने वाले खिलाड़ी सौरभ रावत ने भी दान दिया है.

विकेटकीपर बल्लेबाज सौरभ ने उत्तराखंड मुख्यमंत्री राहत कोष में 50 हजार रुपये दान किए हैं. उनके इस अद्भुत कदम ने अन्य खिलाड़ियों और जनता को प्रेरित किया है. गौरतलब है कि सौरभ उत्तराखंड की ओर से रणजी में सबसे ज्यादा शतक जमाने वाले बल्लेबाज हैं. पिछले दो सीजन में उन्होंने अपने राज्य के लिए खेल कर ये रिकॉर्ड कायम किया है. इससे पहले वे ओडिशा की टीम का हिस्सा थे.

सौरभ रावत
सौरभ रावत

इतना ही नहीं हल्दवानी के आवास विकास निवासी सौरभ ने अपने प्रदेश उत्तराखंड के लिए पहला दोहरा शतक भी जमाया है. आपको बता दें कि इससे पहले कोरोनावायरस से लड़ने के लिए कई क्रिकेटर्स ने दान किया था.

अनुभवी भारतीय सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (2019 से लोकसभा के सदस्य) ने रविवार को घोषणा की कि उन्होंने कोरोनवायरस महामारी के खिलाफ राहत प्रयासों के लिए अपनी सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना (एमपीएलएडीएस) से एक करोड़ रुपये जारी किए हैं. टीम इंडिया के टेस्ट उप्तान अजिंक्य रहाणे ने भी कोरोना के खिलाफ लड़ाई में महाराष्ट्र मुख्यमंत्री राहत कोष में 10 लाख रुपये दान दिए हैं.

गंभीर ने कहा, "समय आ गया है कि देश के सभी संसाधनों को COVID-19 से लड़ने के लिए निर्देशित किया जाए. राहत प्रयासों के लिए मेरे एमपीएलएडी फंड से INR 1 करोड़ जारी किया है. केंद्रीय राहत कोष के लिए एक महीने का वेतन भी दान किया है. यूनाइटेड वी स्टैंड!!"

हल्दवानी : दुनियाभर मं कोरोनावायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है. इसके मद्देनजर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 दिनों के लिए देशभर में लॉकडाउन की घोषणा कर दी थी. इस बीच कोरोनावायरस से लड़ने के लिए कई क्रिकेटर्स ने डोनेशन दिया है. टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने तो मदद का हाथ बढ़ाया ही है लेकिन रणजी ट्रॉफी के खिलाड़ी भी इस सूची में शामिल हो रहे हैं. उत्तराखंड के लिए रणजी ट्रॉफी खेलने वाले खिलाड़ी सौरभ रावत ने भी दान दिया है.

विकेटकीपर बल्लेबाज सौरभ ने उत्तराखंड मुख्यमंत्री राहत कोष में 50 हजार रुपये दान किए हैं. उनके इस अद्भुत कदम ने अन्य खिलाड़ियों और जनता को प्रेरित किया है. गौरतलब है कि सौरभ उत्तराखंड की ओर से रणजी में सबसे ज्यादा शतक जमाने वाले बल्लेबाज हैं. पिछले दो सीजन में उन्होंने अपने राज्य के लिए खेल कर ये रिकॉर्ड कायम किया है. इससे पहले वे ओडिशा की टीम का हिस्सा थे.

सौरभ रावत
सौरभ रावत

इतना ही नहीं हल्दवानी के आवास विकास निवासी सौरभ ने अपने प्रदेश उत्तराखंड के लिए पहला दोहरा शतक भी जमाया है. आपको बता दें कि इससे पहले कोरोनावायरस से लड़ने के लिए कई क्रिकेटर्स ने दान किया था.

अनुभवी भारतीय सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (2019 से लोकसभा के सदस्य) ने रविवार को घोषणा की कि उन्होंने कोरोनवायरस महामारी के खिलाफ राहत प्रयासों के लिए अपनी सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना (एमपीएलएडीएस) से एक करोड़ रुपये जारी किए हैं. टीम इंडिया के टेस्ट उप्तान अजिंक्य रहाणे ने भी कोरोना के खिलाफ लड़ाई में महाराष्ट्र मुख्यमंत्री राहत कोष में 10 लाख रुपये दान दिए हैं.

गंभीर ने कहा, "समय आ गया है कि देश के सभी संसाधनों को COVID-19 से लड़ने के लिए निर्देशित किया जाए. राहत प्रयासों के लिए मेरे एमपीएलएडी फंड से INR 1 करोड़ जारी किया है. केंद्रीय राहत कोष के लिए एक महीने का वेतन भी दान किया है. यूनाइटेड वी स्टैंड!!"

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.