मैनचेस्टर : भारत ने विश्व कप 2019 के 22वें मैच में पाकिस्तान को 89 रन से बुरी तरह हराया है. भारतीय टीम ने ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर रविवार को पाकिस्तान को हराते हुए पाकिस्तन के खिलाफ 7-0 की बढ़त बना ली है.
भारत से हारने के बाद पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने पत्रकारों से बातचीत में कहा,"हार कर बहुत बुरा लग रहा है, हम बहुत अच्छा कर रहे थे खास कर बल्लेबाजी में. हमने पहला विकेट गंवाया उसके बाद इमाम और फकर ने अच्छी पार्टनरशिप की. हम सिर्फ विकेट बचा कर एक ओवर में चार, छह या सात रन बनाना चाहते थे. लेकिन हमने बहुत सारे विकेट्स गंवा दिए और इसलिए हम मैच हारे."टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने पर सरफराज ने कहा,"हमने सही निर्णय लिया था. लेकिन हम उस पर काम नहीं कर सके. जब हमने पिच देखी थी जब वहां थोड़ मॉइस्चर था, हमने कंडीशंस का इस्तेमाल किया. मुझे लगता है कि हमने सही एरिया में हिट नहीं किया."
यह भी पढ़ें- WC2019 : टीम इंडिया ने पाकिस्तान को विश्व कप में सातवीं बार रौंदा, देखें Highlights
इमाद वसीम की फिटनेस पर पाकिस्तानी कप्तान ने कहा,"हम मैच हार गए हैं तो ऐसी बातें होती हैं. टीम में हर कोई फिट है . लेकिन इमाद वसीम का केस अलग है. हम मैच हार गए हैं इसलिए हर कोई हमारे बारे में ऐसी बातें कर रहा है, लेकिन हमारे पास अभी भी मौका है. अब हमें सभी मैच जीतने होंगे."