मुंबई : भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाजी कोच संजय बांगड़ ने अगले साल होने वाले आईपीएल को कुलदीप यादव के लिये बेहद महत्वपूर्ण करार दिया और कहा कि इसमें अच्छे प्रदर्शन से वह टी20 विश्व कप की टीम में जगह बना सकते हैं. कुलदीप ने नौ महीने बाहर रहने के बाद हाल में वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के लिये भारतीय टी20 टीम में वापसी की.
उन्होंने इस सबसे छोटे प्रारूप में भारत की तरफ से अपना आखिरी मैच इस साल फरवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था. बांगड़ ने कहा,"यह कुलदीप के प्रशंसकों के लिये बहुत बड़ी बात है और जहां तक स्ट्राइक रेट की बात है तो उसने वनडे में सबसे तेज 100 विकेट लिये और यहां तक कि छोटे प्रारूप में भी उसने अच्छा प्रदर्शन किया है."
दिग्गज बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने हालांकि कहा कि कुलदीप के लिये टी20 विश्व कप की भारतीय टीम में जगह बनाना आसान नहीं होगा और उन्होंने वाशिंगटन सुंदर को टीम में रखने की वकालत की. लक्ष्मण ने कहा,"मैं वाशिंगटन सुंदर पर दांव लगाऊंगा. सुंदर के साथ फायदे की बात यह है कि वह पावरप्ले और मुश्किल ओवरों में भी गेंदबाजी कर सकता है. हमने ऐसा देखा है और वह आस्ट्रेलियाई विकेटों पर अच्छी उछाल भी हासिल कर सकता है."