लंदन : इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम करन इस हफ्ते भारत पहुंचने वाले थे लेकिन अब प्लान में कुछ बदलाव किए गए हैं. इसका मतलब ये है कि वे तीसरा टेस्ट नहीं खेलेंगे वे चौथे टेस्ट के लिए उपलब्द रहेंगे. शुक्रवार को करन को भारत आना था और छह दिन का क्वारंटाइन पूरा करना था लेकिन अब यही चीज बायो बबल में रहने के कारण हुई थकान को ध्यान में रखते हुए स्थगित कर दी गई है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, करन अगले हफ्ते टीम से जुड़ेंगे और आखिरी टेस्ट के लिए उपलब्ध रहेंगे. आखिरी टेस्ट 4 मार्च से अहदाबाद में खेला जाएगा. करन पिछले साल घरेलू सीरीज के लिए टीम का हिस्सा थे. उसके बाद वे आईपीएल का भी हिस्सा रहे थे.
इंग्लैंड के एक प्रवक्ता ने कहा, "सैम को अपनी बैट्री रिचार्ज करने के लिए थोड़ा समय और दिया गया है. उन्होंने बंद स्टेडियम में काफी क्रिकेट खेली है."
यह भी पढ़ें- ISL-7 : टॉप पर जाने के लिए जमशेदपुर को हराना चाहेगा एटीके मोहन बागान
हाल ही में करन ने इस सीरीज के लिए कहा था, "मैंने भारत में टेस्ट मैच नहीं खेले हैं, तो ये एक अलग चुनौती होगी और इसके लिए मैं काफी उत्साहित हूं. मैं टीवी भारत के काफी टेस्ट मैच देखता हूं, तो उम्मीद है कि जल्द वहां पहुंचूगा और खेलूंगा."