हैदराबाद : आईपीएल के तर्ज पर श्रीलंका में शुरू होने जा रही श्रीलंका प्रीमियर लीग में सलमान खान के छोटे भाई सोहेल खान ने एक टीम खरीद ली है. 23 मैचों की श्रीलंका प्रीमियर लीग इस साल 21 नवंबर से 13 दिसंबर तक पल्लेकेले और हंबनटोटा में खेला जाना है.
एलपीएल के निकाले गए ड्राफ्ट में लीग की पांच फ्रेंचाइजियों ने दुनियाभर के खिलाड़ियों को अपनी-अपनी टीम में शामिल किया. वहीं सोहेल खान की टीम कैंडी टस्कर्स ने वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिस गेल शामिल हैं. वहीं टीम में कुश परेरा, श्रीलंका के टी20 स्पेशलिस्ट कुसल मेंडिस, नुवान प्रदीप और इंग्लैंड के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज प्लंकेट जैसे क्रिकेटर इस लीग में अपनी किस्मत आजमाने वाले हैं.
श्रीलंका के पूर्व कप्तान हसन तिलकरत्ने कैंडी के कोचिंग स्टाफ का हिस्सा हैं. सोहेल खान ने कहा, ''लंका प्रीमियर लीग में बहुत संभावनाएं हैं और हम वास्तव में इस रोमांचक पहल का हिस्सा बनकर बहुत खुश हैं. श्रीलंकाई प्रशंसक खेल के प्रति बहुत भावुक हैं और मुझे यकीन है कि वे टीम का समर्थन करने के लिए बड़ी संख्या में बाहर आएंगे. क्रिस गेल जाहिर तौर पर यूनिवर्स बॉस हैं, लेकिन वह अकेले नहीं हैं, हमारे पास बहुत अच्छी टीम है, युवाओं और अनुभव का अच्छा संतुलन है और मैं फाइनल खेलने के लिए अपनी टीम का समर्थन कर रहा हूं.''
आपको बता दें कि आईपीएल में भी बॉलीवुड के शाहरूख खान और प्रीति जिंटा की टीमें हैं.