कोलकाता : क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने पिंक बॉल टेस्ट के लिए कोलकाता के ईडन गार्डन्स में शिरकत दी. उन्होंने कोलकाता पहुंच कर भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे ऐतिहासिक टेस्ट मैच की खुशी जाहिर की.
सचिन ने कहा,"कोलकाता आकर सचमुच बहुत उत्साहित हूं. मुझे पता है कि भारतीय क्रिकेट के इतिहास में ये मैच दर्ज हो जाएगा क्योंकि ये हमारी टीम का पहला डे-नाइट टेस्ट मैच है."
यह भी पढ़ें- अगर मैं ओलिंपिक में देश के लिए गोल्ड मेडल नहीं लाई तो कौन लाएगा : मैरी कॉम
उन्होंने बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली की तारीफ की और कहा,"सौरव गांगुली और बीसीसीआई की टीम का बहुत अच्छा योगदान रहा, उनके कारण ही ये मुमकिन हो सका है. ये भारतीय जनता के लिए बहुत नया है और मुझे पता है कि वे इसके हर पल का आनंद लेंगे. कोलकाता इस तरह के इवेंट्स के लिए मशहूर है. मुझे इसका बेसब्री से इंतजार है."