हैदराबाद : रविवार को हुए किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच में रॉयल्स ने चार विकेट से जीत दर्ज कर ली. उन्होंने 224 रनों के लक्ष्य का पीछा कर एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है. वे आईपीएल के इतिहास में सबसे बड़े रन चेज में सफल होने वाली टीम बन गई है. हालांकि ये मुकाम भी उन्होंने खुद का ही रिकॉर्ड तोड़ कर हासिल किया है.
गौरतलब है कि पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब ने मयंक अग्रवाल और केएल राहुल के दम पर 223 रन जड़े थे. राहुल ने 69 रन और मयंक ने 106 रनों की पारी खेली थी. पंजाब ने 223/2 के स्कोर पर अपनी पारी खत्म की.
फिर रॉयल्स ने पारी खेली और 19.3 ओवर में इस लक्ष्य को पार कर लिया और रिकॉर्ड कायम कर लिया. आपको बता दें कि इससे पहले साल 2008 में राजस्थान रॉयल्स और डेक्कन चार्जर्स के बीच हुए मैच में रॉयल्स ने 215 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रिकॉर्ड बनाया था.
यह भी पढ़ें- तेवतिया ने दी कॉट्रेल को 5 छक्कों की सलामी, देखिए किस गेंद पर मारा कैसा शॉट
हालांकि दिल्ली डेयरडेविल्स और गुजरात लायंस के बीच साल 2017 में दिल्ली में खेले गए मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स ने 209 रनों के लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा किया था.