ETV Bharat / sports

SL vs ENG: दोहरे शतक के करीब बढ़ते रूट, इंग्लैंड मजबूत - Dan Lawrence

इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच जारी गॉल टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक मेहमान टीम का स्कोर चार विकेट पर 320 रन था. फिलहाल इंग्लिश कप्तान जो रूट 168 रनों के साथ नाबाद हैं.

SL vs ENG
SL vs ENG
author img

By

Published : Jan 15, 2021, 7:47 PM IST

गॉल: इंग्लैंड ने यहां गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे टेस्ट मैच में श्रीलंका के खिलाफ अपनी पकड़ मजबूत करते हुए दूसरे दिन शुक्रवार का खेल खत्म होने तक 185 रनों की बढ़त ले ली है. दूसरे दिन का खेल बारिश के कारण जल्दी खत्म कर दिया गया. जब स्टम्प की घोषणा हुई तब इंग्लैंड का स्कोर चार विकेट पर 320 रन था. श्रीलंका अपनी पहली पारी में सिर्फ 135 रनों पर ही ढेर हो गई थी.

कप्तान रूट दोहरे शतक की ओर बढ़ रहे हैं. वह 254 गेंदों पर 168 रन बनाकर नाबाद हैं. रूट अभी तक 12 चौके लगा चुके हैं. उनके साथ जोस बटलर सात रन बनाकर खेल रहे हैं.

इंग्लैंड ने दिन की शुरुआत दो विकेट के नुकसान पर 127 रनों के साथ की थी. बारिश के कारण खेल देरी से शुरू हुआ. पहले दिन जॉनी बेयरस्टो 47 और रूट 66 रन बनाकर नाबाद लौटे थे. बेयरस्टो अपने कल के स्कोर में इजाफा नहीं कर पाए. उन्हें लसिथ इमबुलडेनिया ने अपना तीसरा शिकार बनाया. इसी गेंदबाज ने पहले दिन जैक क्रॉले (9) और डॉम सिब्ले (4) को आउट किया था.

IND vs AUS: कुलदीप यादव काफी निराश होंगे, उनको नहीं खिलाना 'शौकिंग' है - अजीत अगरकर

बेयरस्टो के जाने के बाद डेन लॉरेंस ने रूट का साथ देते हुए इंग्लैंड को मजबूत कर दिया. दोनों ने चौथे विकेट के लिए 173 रनों की साझेदारी की. लोरेंस को कुशल मेंडिस ने 304 के कुल स्कोर पर आउट किया. लोरेंस ने 73 रन बनाए जिसके लिए उन्होंने 150 गेंदों का सामना करते हुए छह चौके और एक छक्का मारा. इसके बाद बटलर मैदान पर उतरे और रूट के साथ पारी को बढ़ाने लगे.

चायकाल के समय एक बार फिर बारिश आई और इसलिए आखिरी सत्र का खेल नहीं हो सका.

गॉल: इंग्लैंड ने यहां गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे टेस्ट मैच में श्रीलंका के खिलाफ अपनी पकड़ मजबूत करते हुए दूसरे दिन शुक्रवार का खेल खत्म होने तक 185 रनों की बढ़त ले ली है. दूसरे दिन का खेल बारिश के कारण जल्दी खत्म कर दिया गया. जब स्टम्प की घोषणा हुई तब इंग्लैंड का स्कोर चार विकेट पर 320 रन था. श्रीलंका अपनी पहली पारी में सिर्फ 135 रनों पर ही ढेर हो गई थी.

कप्तान रूट दोहरे शतक की ओर बढ़ रहे हैं. वह 254 गेंदों पर 168 रन बनाकर नाबाद हैं. रूट अभी तक 12 चौके लगा चुके हैं. उनके साथ जोस बटलर सात रन बनाकर खेल रहे हैं.

इंग्लैंड ने दिन की शुरुआत दो विकेट के नुकसान पर 127 रनों के साथ की थी. बारिश के कारण खेल देरी से शुरू हुआ. पहले दिन जॉनी बेयरस्टो 47 और रूट 66 रन बनाकर नाबाद लौटे थे. बेयरस्टो अपने कल के स्कोर में इजाफा नहीं कर पाए. उन्हें लसिथ इमबुलडेनिया ने अपना तीसरा शिकार बनाया. इसी गेंदबाज ने पहले दिन जैक क्रॉले (9) और डॉम सिब्ले (4) को आउट किया था.

IND vs AUS: कुलदीप यादव काफी निराश होंगे, उनको नहीं खिलाना 'शौकिंग' है - अजीत अगरकर

बेयरस्टो के जाने के बाद डेन लॉरेंस ने रूट का साथ देते हुए इंग्लैंड को मजबूत कर दिया. दोनों ने चौथे विकेट के लिए 173 रनों की साझेदारी की. लोरेंस को कुशल मेंडिस ने 304 के कुल स्कोर पर आउट किया. लोरेंस ने 73 रन बनाए जिसके लिए उन्होंने 150 गेंदों का सामना करते हुए छह चौके और एक छक्का मारा. इसके बाद बटलर मैदान पर उतरे और रूट के साथ पारी को बढ़ाने लगे.

चायकाल के समय एक बार फिर बारिश आई और इसलिए आखिरी सत्र का खेल नहीं हो सका.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.