हैदराबाद: फिरोजशाह कोटला मैदान पर गुरुवार को मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने दिल्ली के खिलाफ 22 गेंद पर 30 रनों की पारी खेली. अपनी इस पारी के दौरान रोहित ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की.
रोहित टी20 क्रिकेट में 8000 रन बनाने वाले दुनिया के आठवें बल्लेबाज बन गए. हिट मैन के नाम से मशहूर ये खिलाड़ी इस उपलब्धि को हासिल करने वाले सुरेश रैना और विराट कोहली के बाद तीसरे भारतीय क्रिकेटर हैं.
रोहित ने ये उपलब्धि अपने करियर का 307वां टी-20 मैच खेलते हुए हासिल की. उनके नाम अब 133.36 की स्ट्राइक रेट से 294 पारियों में 8018 रन दर्ज हैं. इस दौरान उन्होंने 6 शतक और 53 अर्धशतक लगाए हैं.
टी-20 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज
- क्रिस गेल 12670
- ब्रेडन मैकुलम 9922
- केरॉन पोलार्ड 9222
- शोएब मलिक 8701
- डेविड वॉर्नर 8516
- सुरेश रैना 8216
- विराट कोहली 8183
- रोहित शर्मा 8018