मैनचेस्टर : भारत को सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से मिली हार के बाद रोहित इस मुकाम तक पहुंचने में विफल रह गए. सचिन के नाम एक विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका में 2003 में खेले गए विश्व कप में 673 रन बनाए थे.
रोहित जब इस विश्व कप के सेमीफाइनल में उतरे तो वो सचिन के रिकॉर्ड को तोड़ने से 27 रन दूर थे. सेमीफाइनल में रोहित सिर्फ एक रन ही बना सके और 26 रन से सचिन का रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गए.
रोहित ने इस विश्व कप में पांच शतक और दो अर्धशतकों सहित नौ मैचों में 648 रन बनाए. इस विश्व कप में उनका औसत 81 का रहा. रोहित एक विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले सचिन के रिकॉर्ड को तोड़ नहीं पाए.
हालांकि रोहित ने इस विश्व कप में कुछ और रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं. इस विश्व कप में उन्होंने 5 शतक लगाए हैं और इसी के साथ वो एक विश्व कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. इस मामले में उन्होंने श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगाकारा को पीछे छोड़ा जिनके नाम एक विश्व कप में चार शतक का रिकॉर्ड था.
रोहित हालांकि एक मामले में सचिन की बराबरी जरूर कर ले गए. सचिन के नाम विश्व कप में 6 शतक हैं और वो विश्व कप के सभी संस्करणों में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं. रोहित ने इस मामले में सचिन की बराबरी कर ली है. इस विश्व कप में पांच शतक के अलावा रोहित ने 2015 में खेले गए विश्व कप में बांग्लादेश के खिलाफ एक शतक जमाया था.
रोहित ने इस विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 122, पाकिस्तान के खिलाफ 140, इंग्लैंड के खिलाफ 102 और बांग्लादेश के खिलाफ 104 रनों की पारियां खेलीं.