हैदराबाद : 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच यूएई में आईपीएल 2020 खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट के लिए कुछ टीमें यूएई पहुंच भी चुकी हैं और कुछ टीमें यूएई के लिए रवाना हो रही हैं. राजस्थान रॉयल्स, किंग्स इलेवन पंजाब और कोलकाता नाइट राइडर्स गुरुवार को ही यूएई पहुंच गई और अब मुंबई इंडियंस ने भी उड़ान भर ली है. मुंबई इंडियंस ने अपने टि्वटर हैंडल से खिलाड़ियों के रवाना होने की फोटो साझा कीं. खिलाड़ियों और स्टाफ ने पीपीई किट पहनी हुई है.
-
All-set for Samaira's second @IPL 💙#OneFamily #MumbaiIndians #MI #Dream11IPL @ImRo45 @ritssajdeh pic.twitter.com/oUh1CdQqpC
— Mumbai Indians (@mipaltan) August 21, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">All-set for Samaira's second @IPL 💙#OneFamily #MumbaiIndians #MI #Dream11IPL @ImRo45 @ritssajdeh pic.twitter.com/oUh1CdQqpC
— Mumbai Indians (@mipaltan) August 21, 2020All-set for Samaira's second @IPL 💙#OneFamily #MumbaiIndians #MI #Dream11IPL @ImRo45 @ritssajdeh pic.twitter.com/oUh1CdQqpC
— Mumbai Indians (@mipaltan) August 21, 2020
टीम के कप्तान रोहित शर्मा के साथ उनकी पत्नी रितिका सजदेह और बेटी समायरा भी आईपीएल 2020 के लिए यूएई जा रही हैं. उनकी एक तस्वीर शेयर की गई है, जिसमें रोहित, रितिका और समायरा नजर आ रहे हैं. रोहित और रितिका ने पीपीई किट पहनी हुई है. इस फोटो को शेयर कर मुंबई इंडियंस ने कैप्शन लिखा- समायरा के दूसरे आईपीएल के लिए सब तैयार.
गौरतलब है कि बीसीसीआई ने खिलाड़ियों को इस बात की छूट दे दी है कि वे इस बात का फैसला ले सकें कि उनका परिवार उनके साथ जाएगा या नहीं. ऐसे में अगर फ्रैंचाइजी इजाजत देती है तो खिलाड़ियों का परिवार उनके साथ जा सकता है.
टीम मुंबई इंडियंस -
रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, क्रुणाल पांड्या, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, राहुल चाहर, अनमोलप्रीत सिंह, जयंत यादव, आदित्य तारे, अनुकूल रॉय, धवल कुलकर्णी, क्विंटन डिकॉक, कीरोन पोलार्ड, लसिथ मलिंगा, मिशेल मैकक्लाघेन, क्रिस लिन, सौरभ तिवारी, नाथन कूल्टर नाइल, मोसिन खान, दिग्विजय देशमुख.