ETV Bharat / sports

वॉशिंग्टन के साथ पंत ने गाबा में आखिरी घंटे बनाया था ये प्लान, ऋषभ ने किया खुलासा - ऋषभ पंत

सुंदर ने 29 गेंदों पर 22 रन बनाए थे और भारत को उसके बाद जीत के लिए 10 रन और चाहिए थे. पंत ने 89 रनों की नाबाद पारी खेली थी और गाबा टेस्ट तीन विकेट से जीत लिया था.

Rishabh Pant
Rishabh Pant
author img

By

Published : Jan 24, 2021, 3:23 PM IST

नई दिल्ली : गाबा में खेले गए टेस्ट मैच के आखिरी घंटे ऋषभ पंत और वॉशिंग्टन सुंदर क्रीज पर थे, तब पंत ने सुंदर को कहा था कि वो पारी को एंकर करें. पंत ने उनको कहा था कि वे बड़े शॉट्स खेलेंगे और संदुर एंकर करेंगे.

पंत ने बताया, "मैंने वॉशी को कहा था कि वो पारी को एंकर करें और मैं बड़े शॉट्स खेलूंगा. लेकिन उसने कहा कि वो बड़े शॉट्स खेलना चाहता है. फिर हम दोनों शांत हुए और सोचा कि हम दोनों में से किसी एक को एंकर करना ही होगा. वॉशी ने वो रोल निभाया."

सुंदर ने 29 गेंदों पर 22 रन बनाए थे और भारत को उसके बाद जीत के लिए 10 रन और चाहिए थे. पंत ने 89 रनों की नाबाद पारी खेली थी और गाबा टेस्ट तीन विकेट से जीत लिया था.

यह भी पढ़ें- पंत को स्टंप आउट करने के मौके को छोड़ कर पेन ने हमारी अच्छी मेहमान नवाजी की: आर. अश्विन

वहीं, सुंदर ने कहा, "जब पंत ने विनिंग चौका मारा वो मेरी जिंदगी की बेस्ट फीलिंग थी और जब गाबा में झंडा लेकर मैं चल रहा था वो अहसास तो मैं आपको शब्दों में बता ही सकता."

नई दिल्ली : गाबा में खेले गए टेस्ट मैच के आखिरी घंटे ऋषभ पंत और वॉशिंग्टन सुंदर क्रीज पर थे, तब पंत ने सुंदर को कहा था कि वो पारी को एंकर करें. पंत ने उनको कहा था कि वे बड़े शॉट्स खेलेंगे और संदुर एंकर करेंगे.

पंत ने बताया, "मैंने वॉशी को कहा था कि वो पारी को एंकर करें और मैं बड़े शॉट्स खेलूंगा. लेकिन उसने कहा कि वो बड़े शॉट्स खेलना चाहता है. फिर हम दोनों शांत हुए और सोचा कि हम दोनों में से किसी एक को एंकर करना ही होगा. वॉशी ने वो रोल निभाया."

सुंदर ने 29 गेंदों पर 22 रन बनाए थे और भारत को उसके बाद जीत के लिए 10 रन और चाहिए थे. पंत ने 89 रनों की नाबाद पारी खेली थी और गाबा टेस्ट तीन विकेट से जीत लिया था.

यह भी पढ़ें- पंत को स्टंप आउट करने के मौके को छोड़ कर पेन ने हमारी अच्छी मेहमान नवाजी की: आर. अश्विन

वहीं, सुंदर ने कहा, "जब पंत ने विनिंग चौका मारा वो मेरी जिंदगी की बेस्ट फीलिंग थी और जब गाबा में झंडा लेकर मैं चल रहा था वो अहसास तो मैं आपको शब्दों में बता ही सकता."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.