हैदराबाद : भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए टीम में चार बदलाव के साथ उतर सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जाने वाले टेस्ट में विराट कोहली नहीं होंगे, उनकी जगह अजिंक्य रहाणे टीम की कमान संभालेंगे.
यह भी पढ़ें- साल के दूसरे चरण में हो सकता है टाटा ओपन, ATP के संपर्क में हैं आयोजक
रिपोर्ट के मुताबिक, पृथ्वी शॉ की जगह पर शुभमन गिल खेलेंगे. शॉ ने एडिलेड में खेले गए पहले मैच में एक पारी में 0 और दूसरी पारी में चार रन बनाए थे. दूसरा बदलाव होगा ऋद्धिमान साहा की जगह पर ऋषभ पंत आएंगे. पंत ने प्रैक्टिस मैच में 73 गेंदों पर शतक जड़ा था और साहा उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके थे.
इनके अलावा मोहम्मद सिराज टेस्ट डेब्यू करेंगे और चोटिल मोहम्मद शमी की जगह लेंगे. मोहम्मद शमी को हाथ में फ्रैक्चर के कारण टेस्ट सीरीज से बाहर कर दिया गया है. साथ ही कोहली की जगह पर केएल राहुल आएंगे. विराट पैटरनिटी लीव ले कर भारत लौटने वाले हैं.
गौरतलब है कि एडिलेड में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के हाथों आठ विकेट से हार गई थी. ये भारत की सबसे बुरी हार थी. भारतीय टीम दूसरा पारी में महज 36 रनों पर सिमट गई थी. इसका श्रेय तेज गेंदबाजों जोश हेजलवुड और पैट कमिंस को जाता है.
यह भी पढ़ें- आमिर ने 28 साल में संन्यास के लिए टीम प्रबंधन को दोष दिया
ये हो सकती है भारत की प्लेइंग 11 - मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, केएल राहुल, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव.