दुबई : आईपीएल की सबसे सफल टीमों में से एक चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने रविवार को एक फोटो शेयर की जिसमें वे एमएस धोनी के साथ बैठे हैं. साथ ही उन्होंने कैप्शन में माही के लिए खास बातें लिखीं. उन्होंने कैप्शन लिखा- जब आप मुस्कान हैं, तब एक पल के लिए दुनिया रुक जाती है और आपको देखती है. जैसे आप हैं उस तरह आप अद्भुत हैं.
गौरतलब है कि 21 अगस्त को चेन्नई सुपरकिंग्स दुबई पहुंची. उससे पहले उन्होंने छह दिन चेन्नई में बिताए थे. उन्होंने 15 अगस्त से लेकर 20 अगस्त तक चेन्नई में ही ट्रेनिंग की थी.
गौरतलब है कि 19 सितंबर से लेकर 10 नवंबर तक आईपीएल 2020 यूएई में खेला जाएगा. यूएई के दुबई, अबु धाबी और शाहजाह शहरों में ये मैच होंगे. आपको बता दें कि आईपीएल की सभी आठ टीमें यूएई पहुंच चुकी हैं और टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए अपनी-अपनी कमर कस रही हैं.
-
And when you smile.
— Ravindrasinh jadeja (@imjadeja) August 30, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
The whole world stops and stares for a while.
'Cause, you're amazing.
Just the way you are.@mahi7781 💛 pic.twitter.com/Tj9E5fzkQn
">And when you smile.
— Ravindrasinh jadeja (@imjadeja) August 30, 2020
The whole world stops and stares for a while.
'Cause, you're amazing.
Just the way you are.@mahi7781 💛 pic.twitter.com/Tj9E5fzkQnAnd when you smile.
— Ravindrasinh jadeja (@imjadeja) August 30, 2020
The whole world stops and stares for a while.
'Cause, you're amazing.
Just the way you are.@mahi7781 💛 pic.twitter.com/Tj9E5fzkQn
टी-20 टूर्नामेंट के इतिहास में आईपीएल 2020 का फाइनल मैच वीकडे (मंगलवार) को खेला जाएगा. इस बार दोपहर और शाम के मैच निर्धारित समय से डेढ़ घंटे पहले खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें- UAE में डिविलियर्स ने शुरू की नेट प्रैक्टिस, कहा- ये बड़ी चुनौती है
आईपीएल शुरू होने से एक महीने पहले अगस्त में एमएस धोनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. उन्होंने अपना आखिरी मैच 2019 विश्व कप का सेमीफाइनल के तौर पर ही खेला था. ये मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ था. क्रिकेट जगत में धोनी को सबसे सफल कप्तान कहा जाता है. उनकी कप्तानी में भारतीय टीम ने 2011 विश्व कप जीता था, 2007 आईसीसी वर्ल्ड टी20 भी भारत ने जीता था. वे दुनिया के इकलौते कप्तान हैं जिनकी कप्तानी में टीम ने आईसीसी की तीनों ट्रॉफी जीती हैं.