सिडनी : भारतीय क्रिकेट टीम ने सोमवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच को एतिहासित तरीके से ड्रॉ किया. भारतीय टीम के कई खिलाड़ियों को इंजरी है फिर भी टीम ने मिल कर एक अच्छा प्रयास किया और 407 रनों के लक्ष्य वाले मैच को ड्रॉ कर दिखाया.
भारत ने अपनी पांचवें दिन 334/5 के स्कोर पर अपनी पारी खत्म की. भारत का स्कोर जब 102/3 था तब ऋषभ पंत ने अपना विकेट गंवा दिया था. वे तीन रनों से शतक से चूक गए थे. हालांकि उन्होंने पुजारा के साथ मिल कर 205 गेंदों में 77 रनों की साझेदारी निभाई.
पंत और पुजारा ने एक के बाद एक विकेट गंवा दिए फिर विहारी ने 161 रनों पर 23 रन बनाए और आर अश्विन ने 128 गेंदों पर 39 रन बनाए. विहारी को हैमस्ट्रिंग भी हो गई थी फिर भी वे खेलते रहे.
मैच के बाद अश्विन ने कहा, "ड्रेसिंग रूप का माहौल इलेक्ट्रिक है. ट्रेस्ट मैच में ज्यादा ड्रॉ नहीं होते, आखिरी सेशन काफी एक्साइटिंग था."
उन्होंने पैट कमिंस के बारे में बोला, "कमिंस अलग तरीके की गेंदबाजी कर रहे थे. डबल बाउंस होने जैसा लग रहा था इसलिए कमिंस के खिलाफ बल्लेबाजी मुश्किल लग रही थी."
यह भी पढ़ें- Video: फिर विवाद में फंसे स्मिथ, ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान की हरकत कैमरे में हुई कैद
उन्होंने अपनी खुद की बल्लेबाजी के बारे में कहा, "मैं नेट्स पर अच्छी बल्लेबाजी कर रहा था. इसलिए मैं बीच में काफी समय बिता सका. सिडनी में 400 के स्कोर को चेज करना कभी आसान नहीं होता."