दुबई : इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी बेन स्टोक्स अब आईपीएल के 13वें सीजन के लिए अपनी टीम राजस्थान रॉयल्स से जुड़ने वाले हैं. वे शनिवार को रात तक यूएई पहुंच जाएंगे और अपना टेस्ट करवाएंगे और कोविड-19 से जुड़े सभी प्रोसेस को करेंगे और फिर जल्द से जल्द प्रैक्टिस पर लैटेंगे.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आईपीएल के सूत्रों ने इस बात की पुष्टी की है कि बेन स्टोक्स अपने पिता की तबीयत के कारण आईपीएल के शुरुआती मैच नहीं खेले, लेकिन अब वे यूएई आ रहे हैं और टीम से जल्द से जल्द जुड़ेंगे.
सूत्र ने कहा, "वो आज रात को आ रहे हैं और तुरंत कोविड-19 से जुड़े प्रोसेस से जुड़ेंगे और उसके बाद वे टीम से बायो बबल में प्रवेश करेंगे."
गौरतलब है कि इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी जो यूके के बबल से आ रहे थे उनको दुबई में बबल में प्रवेश करने से पहले 36 घंटे का क्वारंटीन होना पड़ा था. हालांकि आम नियम ये है कि बबल में प्रवेश करने से पहले किसी भी खिलाड़ी को छह दिन क्वारंटीन होना पड़ता है साथ ही कोविड-19 का टेस्ट करवाना पड़ता है.
यह भी पढ़ें- VIDEO : केदार जाधव हमारे नंबर-4 हैं, वो दोहरी भूमिका अदा करते हैं - CSK कोच
आपको बता दें कि स्टोक्स के राजस्थान रॉयल्स से जुड़ने से टीम और भी मजबूत हो जाएगी. वे गेंद और बल्ले दोनों से ही योगदान दे सकते हैं. हालांकि अब तक खेले गए तीन मैचों में से उन्होंने दो मैच जीत लिए हैं और फिलहाल टीम का मिडल ऑर्डर भी कमजोर नजर आ रहा है.