लाहौर : पीसीबी ने एक बयान में कहा कि पाकिस्तान के चार शहरों-कराची, लाहौर, मुल्तान और रावलपिंडी के 63 ग्राउंड स्टाफ को अगस्त के महीने में उनके वेतन का 50 फीसदी बोनस मिलेगा. बोर्ड साथ ही उन पांच दैनिक भत्ते वाले मजदूरों को भी 10,000 (पाकिस्तानी रुपए) का पुरस्कार देगा जो पीसीबी से नहीं जुड़े हैं.
-
PCB announces financial rewards for ground staff https://t.co/PnFbUBGEOL pic.twitter.com/UMqK0mIm8r
— PCB Media (@TheRealPCBMedia) August 7, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">PCB announces financial rewards for ground staff https://t.co/PnFbUBGEOL pic.twitter.com/UMqK0mIm8r
— PCB Media (@TheRealPCBMedia) August 7, 2020PCB announces financial rewards for ground staff https://t.co/PnFbUBGEOL pic.twitter.com/UMqK0mIm8r
— PCB Media (@TheRealPCBMedia) August 7, 2020
पीसीबी ने पीएसएल को पहली बार पाकिस्तान में आयोजित करके इतिहास रच दिया था. हालांकि कोरोना वायरस महामारी के कारण लीग के प्लेआफ और फाइनल स्थगित करने पड़े थे.
पीसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सलमान नसीर ने कहा, " ग्राउंड स्टाफ के पास धन्यवादहीन काम है. क्रिकेट मैचों के सुचारू रूप से क्रियान्वयन में उनके काम का अत्यधिक महत्व है, इसलिए ये बेहद जरूरी है कि उनके काम को स्वीकार किया जाए और उनके प्रयासों के लिए उन्हें पुरस्कृत किया जाए."
इससे पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने गुरुवार को देश की बेरोजगार महिला क्रिकेटरों को तीन महीने आर्थिक मदद देने के लिए पैकेज की घोषणा की है. इस स्कीम के तहत 25 महिला क्रिकेटर को फायदा होगा और उन्हें अगस्त से अक्टूबर के बीच 25,000 रुपये हर महीने दिए जाएंगे.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने एक बयान में कहा, इन 25 महिला खिलाड़ियों के चुनने का भी पैमाना पीसीबी ने बनाया है. इस स्कीम तहत उन खिलाड़ियों को मदद दी जाएगी जो 2019-20 घरेलू सीजन में खेली हों, 2020-21 सीजन में उनका अनुबंध न हो और इस समय कोविड-19 के दौर में उनके पास नौकरी, अनुबंध और व्यवसाय न हो.