दुबई: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का मानना है कि घुटनों के बल बैठकर ब्लैक लाइव्स मैटर मूवमेंट का समर्थन करने के बारे में निश्चित रूप से बातचीत की जानी चाहिए. आईपीएल फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच पोंटिंग इस समय यूएई में हैं.
पोंटिंग ने एक क्रिकेट शो में चर्चा के दौरान कहा, "हमें निश्चित रूप से इसके बारे में बातचीत करनी चाहिए."
ऑस्ट्रेलिया के मौजूदा सीमित ओवरों की टीम के कप्तान एरॉन फिंच और उनकी टीम ने हाल में इंग्लैंड में सीरीज के दौरान घुटनों के बल बैठकर ब्लैक लाइव्स मैटर मूवमेंट का समर्थन नहीं किया था.
पोंटिंग ने इस पर कहा, "मुझे लगता है कि फिंच ये कहना चाह रहा था कि लोगों को इस पर उचित रुख अपनाने या इसका विरोध प्रदर्शन करने से पहले इस मुद्दे पर अधिक शिक्षा की जरूरत है. ये न केवल ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के लिए है बल्कि ये विश्व के सभी खेलों के लिए है."
वहीं, वेस्टइंडीज और इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीमों की खिलाड़ी 21 सितंबर से शुरू होने जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज के दौरान ब्लैक लाइव्स मैटर मूवमेंट के समर्थन में मैदान में एक घुटने के बल बैठेंगी. क्रिकेट वेस्टइंडीज (सीडब्ल्यूआई) की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी रिपोर्ट के अनुसार, ये फैसला खिलाड़ी और टीम प्रबंधन द्वारा लिया गया.
सीरीज में होने वाले मैचों के दौरान दोनों टीमों की खिलाड़ी ब्लैक लाइव्स मैटर का लोगो अपनी जर्सी पर लगाएंगी और सभी मैचों के दौरान अपने घुटने के बल बैठेंगी. इस लोगो को वेस्टइंडीज के पुरुष टीम ने भी जुलाई में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान अपनी जर्सी पर पहना था.