नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि देश को इस समय कोरोनावायरस से उसी तरह लड़ना है जिस तरह नेटवेस्ट ट्रॉफी-2002 में युवराज सिंह और मोहम्मद कैफ ने इंग्लैंड से लड़ाई की थी और बेहतरीन साझेदारी कर भारत को जीत दिलाई थी. मोदी ने गुरुवार को देश को संबोधित करते हुए 22 मार्च यानि रविवार को जनता कर्फ्यू की बात कही थी.
इसके बाद कैफ ने ट्वीट करते हुए लोगों से प्रधानमंत्री की बात को मानने और वायरस को फैलने से रोकने की अपील करते हुए लिखा था, "ये समय है एक और साझेदारी का."
कैफ के ट्वीट का जवाब देते हुए मोदी ने लिखा, "दो ऐसे शानदार क्रिकेटर हैं जिनका योगदान नहीं भुलाया जा सकता. अब, जैसा उन्होंने कहा, ये समय है एक और साझेदारी का. इस बार पूरा भारत कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई में भागीदारी करेगा."
यह भी पढ़ें- लुईस हैमिल्टन ने खुद को 'आइसोलेट' किया
कैफ और युवराज ने 2002 में नेटवेस्ट ट्रॉफी के फाइनल में लॉर्ड्स मैदान पर 121 रनों की साझेदारी कर भारत को जीत दिलाई थी.