पुणे: इंग्लैंड के खिलाफ जारी तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले दो मैचों में भारतीय टीम ने धीमी शुरुआत की लेकिन वो आखिर में क्रुणाल पांड्या, ऋषभ पंत की धमाकेदार पारियों की बदौलत 300 के आंकड़े को छू लिया. पहले वनडे में जहां टीम ने शुरुआती 15 ओवरों में सिर्फ 64 रन बनाए वहीं दूसरे वनडे में चार ओवर में सिर्फ नौ रन बना सकी.
माइकल वॉन के मुताबिक भारतीय टीम को पारी की शुरुआत से ही आक्रमक रवैया अपनाना चाहिए क्योंकि विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम की बल्लेबाजी में काफी गहराई है जो अपने दम पर फ्लैट विकेट पर 375 रन से अधिक का स्कोर बना सकते हैं.
माइकल वॉन ने ट्वीट करके लिखा, ''आज का दिन भारत के लिए एक सबक होना चाहिए. 40 ओवर तक संभलकर क्रिकेट खेलने की रणनीति टीम को दो साल बाद होने वाले वर्ल्डकप में महंगा पड़ सकता है. टीम की बल्लेबाजी में काफी गहराई है जो अपने दम पर फ्लैट विकेट पर 375 रन से अधिक का स्कोर प्राप्त कर सकते हैं. वहीं इंग्लैंड इस दृष्टिकोण के साथ आगे बढ़ भी रहा है.''
वहीं दूसरी तरफ इंग्लैंड टीम के सलामी बल्लेबाजों ने शुरुआत से ही दोनों मैचों में आक्रमक रवैया अपनाया हुआ है. हालांकि पहले मैच में टीम लड़खड़ाई थी लेकिन उन्होंने दूसरे मैच में ये गलती नहीं दोहराई.
सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टॉ और आलराउंडर बेन स्टोक्स ने अपनी तूफानी पारियों से केएल राहुल के शतकीय प्रयास पर पानी फेरने के साथ ही इंग्लैंड को भारत के खिलाफ बड़े स्कोर वाले दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में शुक्रवार को 39 गेंद शेष रहते हुए छह विकेट से जीत दिलाई.
ये भी पढ़ें- भारत को मात देने के बाद बोले बेन स्टोक्स- हम किसी बड़े स्कोर से नहीं डरते
भारत ने पहले बल्लेबाजी के लिये आमंत्रित किये जाने के बाद छह विकेट पर 336 रन का बड़ा स्कोर बनाया था लेकिन इंग्लैंड के शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों ने इसे बौना साबित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. विश्व चैंपियन इंग्लैंड ने 43.3 ओवरों में चार विकेट पर 337 रन बनाकर तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर की.