लंदन : एक वेबसाइट ने बेयरस्टो के हवाले से लिखा है, "लोग चाहते थे कि हम नाकाम हों. वे नहीं चाहते कि हम जीतें. ये इंग्लैंड में होता है. इसमें कोई नई बात नहीं."
सलामी बल्लेबाज ने अपने साथियों से कहा कि वे चारों ओर हो रही आलोचनाओं से घबराएं नहीं और बाकी बचे मैचों में अपना स्वाभाविक खेल खेलने पर ध्यान केंद्रित करें. बेयरस्टो ने कहा, "हमें रिलैक्स होने की जरूरत है. आप जितना दबाव लेंगे, आप उतना ही अपने अंदर सिमटते जाएंगे. ऐसे में आप अपना स्वाभाविक खेल नहीं खेल सकते.
ऑस्ट्रेलिया से मिली हार के बाद केविन पीटरसन ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'मिचेल स्टॉर्क की गेंद पर मॉर्गन जिस तरह से स्क्वायर लेग की ओर गए. ये उनकी तकनीकी कमजोरी को दिखाता है.
'भारत को हराने वाली टीम विश्व कप जीतेगी'
इससे आने वाले समय में टीम के लिए मुश्किल हो सकती है. मुझे नहीं पता, लेकिन मैंने आज तक इतनी आसानी से अपनी कमजोरी दिखाने वाला कप्तान नहीं देखा.'